ETV Bharat / state

पटना में रात भर BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, लगे जय श्रीराम के नारे - Bihar Election 2020

बिहार में NDA को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने रात भर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई. इस दौरान उन्होंने 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 11:32 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में एनडीए ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. एनडीए ने जैसे ही सत्ता बनाने का जादुई आंकड़ा छुआ वैसे ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर रात भर जमकर आतिशबाजी की.

कार्यकर्ताओं ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
बिहार चुनाव में जीत मिलने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता रात भर जश्न में डूबे रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़े की धुन पर डांस किया और जमकर पटाखे चलाए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए.

बिहार में फिर 'नीतीशे कुमार'
विधानसभा चुनाव-2020 में तीन चरण में हुए चुनाव के नतीजों में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. जिसके बाद नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच राजद ने चुनाव परिणाम में धांधली का भी आरोप लगाया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे घोषित हो गए हैं.

गठबंधन परिणाम
एनडीए 125
महागठबंधन 110
एलजेपी 01
अन्य 08

ये भी पढ़ें- बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत, RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी

NDA में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में एनडीए ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. एनडीए ने जैसे ही सत्ता बनाने का जादुई आंकड़ा छुआ वैसे ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर रात भर जमकर आतिशबाजी की.

कार्यकर्ताओं ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
बिहार चुनाव में जीत मिलने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता रात भर जश्न में डूबे रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़े की धुन पर डांस किया और जमकर पटाखे चलाए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए.

बिहार में फिर 'नीतीशे कुमार'
विधानसभा चुनाव-2020 में तीन चरण में हुए चुनाव के नतीजों में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. जिसके बाद नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच राजद ने चुनाव परिणाम में धांधली का भी आरोप लगाया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे घोषित हो गए हैं.

गठबंधन परिणाम
एनडीए 125
महागठबंधन 110
एलजेपी 01
अन्य 08

ये भी पढ़ें- बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत, RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी

NDA में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं.

Last Updated : Nov 11, 2020, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.