पटना: बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में एनडीए ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. एनडीए ने जैसे ही सत्ता बनाने का जादुई आंकड़ा छुआ वैसे ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर रात भर जमकर आतिशबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
बिहार चुनाव में जीत मिलने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता रात भर जश्न में डूबे रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़े की धुन पर डांस किया और जमकर पटाखे चलाए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए.
बिहार में फिर 'नीतीशे कुमार'
विधानसभा चुनाव-2020 में तीन चरण में हुए चुनाव के नतीजों में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. जिसके बाद नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच राजद ने चुनाव परिणाम में धांधली का भी आरोप लगाया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे घोषित हो गए हैं.
गठबंधन | परिणाम |
एनडीए | 125 |
महागठबंधन | 110 |
एलजेपी | 01 |
अन्य | 08 |
ये भी पढ़ें- बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत, RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी
NDA में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं.