ETV Bharat / state

Rain In Patna: 'पटना नगर से नरक क्यों बना? इसका जबाव दें तेजस्वी यादव'.. जलजमाव पर विजय सिन्हा - Rain In Patna

बिहार के पटना में जलजमाव से जन जीनव त्रस्त तो है ही, इधर नेता भी परेशान हो गए हैं. पहली ही बारिश में पटना में जलजमाव को लेकर BJP नेता विजय सिन्हा भड़क गए. उन्होंने डिप्टी सीएम से जबाव मांग है कि पटना नगर से नरक क्यों बना? पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 6:08 PM IST

पटना में जलजमाव को लेकर भाजपा नेता विजय सिन्हा

पटनाः बिहार के पटना में बारिश के कारण जलजमाव को लेकर सिसायत (Water logging in Patna) शुरू हो गई है. भाजपा नेता विजय सिन्हा ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जबाव मांग है कि इस तरह पटना क्यों डूबा. पिछली बार से सबक क्यों नहीं लिया गया. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जलजमाव वाले क्षेत्र का भ्रमण किया और जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः Rain In Bihar: मानसून की पहली बारिश में ही डूबा पटना, तस्वीरों में जानें बिहार का हाल

5-5 विभाग लेकर बैठे हैं मंत्रीः विजय सिन्हा ने कहा कि देखिए पटना का क्या हाल हुआ है? तेजस्वी यादव खुद नगर विकास मंत्री हैं और शहर का हाल क्या है? यह किसी से छिपा नहीं है. तेजस्वी यादव से एक विभाग नहीं संभल रहा है और 5-5 विभाग लेकर बैठे हुए हैं. पूरी तरह से बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यही कारण है कि पटना शहर में हर साल जलजमाव होता है. सरकार इसको लेकर चुप्पी साधे रहती है. आम लोगों को शहर में काफी दिक्कत होती है, लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है.

विभाग की कार्यशैली की जांच होः विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह जवाब देना होगा की आखिर जो विभाग उनके पास है, उसका काम करने का तरीका कैसा है. पटना शहर में नाला को भी ठीक ढंग से मेंटेन नहीं किया गया है. विभाग की कार्यशैली की भी जांच होनी चाहिए. किस तरह के अधिकारी नगर विकास विभाग में हैं, जो जलजमाव को लेकर कार्य किए है, वह पूरी तरह फेल हुआ है. सरकार को इस पर जवाब देना होगा.

"नगर को नरक बनाने वाले डिप्टी सीएम जबाव दें, पहली बारिश में ही पटना क्यों डूबा? विपक्ष में थे तो सदन में आवाज गुंजती थी, अब क्या हो गया? जल निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? स्वास्थ्य विभाग में मिशन 60 चलाने वाले नगर विभाग में सिर्फ अफसर की ट्रांसफर पोस्टिंग में लगे रहे. सफाई कर्मी के टेंडर का घोटाला चल रहा है. समय पर ईमानदारी से काम नहीं होना और एक ही मंत्री को 5-5 विभाग देने का यह नतीजा है. पिछला अनुभव से सबक नहीं मिली है." -विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा

पटना में जलजमाव को लेकर भाजपा नेता विजय सिन्हा

पटनाः बिहार के पटना में बारिश के कारण जलजमाव को लेकर सिसायत (Water logging in Patna) शुरू हो गई है. भाजपा नेता विजय सिन्हा ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जबाव मांग है कि इस तरह पटना क्यों डूबा. पिछली बार से सबक क्यों नहीं लिया गया. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जलजमाव वाले क्षेत्र का भ्रमण किया और जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः Rain In Bihar: मानसून की पहली बारिश में ही डूबा पटना, तस्वीरों में जानें बिहार का हाल

5-5 विभाग लेकर बैठे हैं मंत्रीः विजय सिन्हा ने कहा कि देखिए पटना का क्या हाल हुआ है? तेजस्वी यादव खुद नगर विकास मंत्री हैं और शहर का हाल क्या है? यह किसी से छिपा नहीं है. तेजस्वी यादव से एक विभाग नहीं संभल रहा है और 5-5 विभाग लेकर बैठे हुए हैं. पूरी तरह से बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यही कारण है कि पटना शहर में हर साल जलजमाव होता है. सरकार इसको लेकर चुप्पी साधे रहती है. आम लोगों को शहर में काफी दिक्कत होती है, लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है.

विभाग की कार्यशैली की जांच होः विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह जवाब देना होगा की आखिर जो विभाग उनके पास है, उसका काम करने का तरीका कैसा है. पटना शहर में नाला को भी ठीक ढंग से मेंटेन नहीं किया गया है. विभाग की कार्यशैली की भी जांच होनी चाहिए. किस तरह के अधिकारी नगर विकास विभाग में हैं, जो जलजमाव को लेकर कार्य किए है, वह पूरी तरह फेल हुआ है. सरकार को इस पर जवाब देना होगा.

"नगर को नरक बनाने वाले डिप्टी सीएम जबाव दें, पहली बारिश में ही पटना क्यों डूबा? विपक्ष में थे तो सदन में आवाज गुंजती थी, अब क्या हो गया? जल निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? स्वास्थ्य विभाग में मिशन 60 चलाने वाले नगर विभाग में सिर्फ अफसर की ट्रांसफर पोस्टिंग में लगे रहे. सफाई कर्मी के टेंडर का घोटाला चल रहा है. समय पर ईमानदारी से काम नहीं होना और एक ही मंत्री को 5-5 विभाग देने का यह नतीजा है. पिछला अनुभव से सबक नहीं मिली है." -विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.