ETV Bharat / state

गया गोलीकांड पर बोले BJP नेता- ऐसी घटना दुखद, आरोपियों को जल्द मिलेगी कड़ी सजा - BJP leader Vivek Thakur

बीजेपी नेता कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार और पुलिस को इस घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए. जल्द से जल्द कार्रवाई कर फास्ट-ट्रैक के तहत आरोपियों को सजा दी जाए ताकि जातिय-विवाद नहीं बढ़ सके.

patna
patna
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी नेता और बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गया के सिंदुआरी गांव में बुधवार को हुए गोलीकांड को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर माहौल में भी इस तरह की घटना का होना चिंता का विषय है. पुलिस को जल्द से जल्द मामले के आरोपियों को पकड़ना चाहिए.

सरकार के लिए खुली चुनौती
बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि हम बिहार सरकार से इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि घटना को दिनदहाड़े जिस प्रकार से अंजाम दिया गया है, वह पुलिस-प्रशासन और सरकार के लिए खुली चुनौती है. विवेक ठाकुर ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति किसी भी पार्टी का हो, पुलिस- प्रशासन को बिना देर किए कार्रवाई करनी चाहिए.

परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
वहीं, बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पतिराम शर्मा से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली. इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में पीड़ित और मृतक के परिजन को भगवान सहनशक्ति दें. बता दें यह घटना ट्विटर पर भी काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी नेता और बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गया के सिंदुआरी गांव में बुधवार को हुए गोलीकांड को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर माहौल में भी इस तरह की घटना का होना चिंता का विषय है. पुलिस को जल्द से जल्द मामले के आरोपियों को पकड़ना चाहिए.

सरकार के लिए खुली चुनौती
बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि हम बिहार सरकार से इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि घटना को दिनदहाड़े जिस प्रकार से अंजाम दिया गया है, वह पुलिस-प्रशासन और सरकार के लिए खुली चुनौती है. विवेक ठाकुर ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति किसी भी पार्टी का हो, पुलिस- प्रशासन को बिना देर किए कार्रवाई करनी चाहिए.

परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
वहीं, बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पतिराम शर्मा से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली. इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में पीड़ित और मृतक के परिजन को भगवान सहनशक्ति दें. बता दें यह घटना ट्विटर पर भी काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.