पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधी हर रोज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बढ़ रहे अपराध का मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा और सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला. सत्ता पक्ष की ओर से भी अपराध नियंत्रण के लिए एनकाउंटर को अपनाने की वकालत की गई.
ये भी पढ़ें: BJP पर बरसे कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, कहा- बेहतरीन कलाकारी में माहिर मोदी सरकार
आम लोगों में दहशत
बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं सरकार के लिए चिंता का सबब हैं. जिससे आम लोग दहशत में हैं. बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विधानसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया. पुलिस प्रशासन का डर अपराधियों के ऊपर नहीं रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अपराधियों से निपटने की वकालत होने लगी है.
"आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस प्रशासन बिल्कुल अक्षम साबित हुई है. अपराधियों के ऊपर पुलिस का खौफ नहीं है और तमाम पुलिस प्रशासन के लोगों को शराबबंदी में लगा दिया गया है. जरूरत इस बात की है कि पुलिसकर्मियों को सिर्फ अपराध नियंत्रण में लगाया जाए. तभी अपराध को रोका जा सकेगा"- अजीत शर्मा, कांग्रेस नेता
![Congress leader Ajit Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-01-ranjeet-crimr-9021852_04032021134355_0403f_1614845635_672.jpg)
ये भी पढ़ें: JDU नेता और अपराधी में सांठगांठ, विधि व्यवस्था नहीं संभल रही है तो CM दे इस्तीफा - अजीत शर्मा
"पुलिस प्रशासन को अब सख्त रुख अपनाने की जरूरत है. अपराधियों के मन में जब तक वह नहीं होगा, तब तक अपराध नहीं रूक सकेगा. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि जो भी बड़ी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त पाए जाते हैं, उनका एनकाउंटर किया जाए. सरकार को इसके लिए नीति बनाने की जरूरत है"- संजय सरावगी, भाजपा विधायक