नयी दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के बयान पर वरिष्ठ बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने कहा है कि मैं तो उनके बयान से अचंभित भी हूं और दुखी भी हूं. राजनीति में राम का नाम घसीटने का काम कांग्रेसियों ने शुरू से ही किया है और अभी भी कर ही रहे हैं.
"अगर आप वास्तव में राम भक्त हैं तो, राम के शरण में समर्पण भाव से जाइये. आप प्रधानमंत्री मोदी जी को क्यों बताने की कोशिश कर रहे हैं कि राम का आचरण क्या था और क्या नहीं था? राम और रावण की बात करने से पहले रामायण पढ़िये तो सही. यही कांग्रेसी हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट करके कहते हैं कि राम तो काल्पनिक पात्र हैं, कभी पैदा नहीं हुए? यही कांग्रेसी हैं जो कि नासा के बताने के बाद भी और उसके अंतरिक्ष से चित्र लेने के बाद भी कहते हैं कि राम सेतु तो कभी बना ही नहीं था"- आरके सिन्हा, बीजेपी नेता
"घटिया राजनीति करने से बाज आयें"
आरके सिन्हा ने कहा कि ये कांग्रेसी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की क्या बात करेंगें? ये अपनी राजनीति के लिए अपनी मां को, अपने बाप को और खानदान को, सबको बेच सकते हैं? ऐसी घटिया राजनीति करने से बाज आयें और राम का नाम बदनाम करना बंद करें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी खुलेगा मोहल्ला-क्लीनिक, नगर निगम ने शुरू की तैयारी
पीएम मोदी पर साधा था निशाना
बता दें कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने पीएम मोदी और बीजेपी का नाम लिये बगैर कहा कि जो लोग राम के नाम पर वोट मांगते हैं, वह किसानों के साथ कृषि कानून के मुद्दे पर रावण की तरह व्यवहार कर रहे हैं.