पटना: एनडीए में भी सीटों का मामला लगातार उलझता जा रहा है. लोजपा के कारण पहले से ही एनडीए में पेच फंसा हुआ है. वहीं अब बीजेपी और जेडीयू के बीच भी बातचीत नहीं हो रही है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव 2 दिनों से पटना में थे, लेकिन नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हुई और वापस लौट गए.
नीतीश से बिना मिले लौटे भूपेंद्र और देवेंद्र
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीटों की घोषणा अब तक नहीं हुई है. ना केवल लोजपा बल्कि बीजेपी और जेडीयू के बीच भी सस्पेंस बना हुआ है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बुधवार को देर शाम ही पटना पहुंच गए थे. उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और संजय जायसवाल भी इनके साथ दिल्ली से लौट आये थे. बीजेपी के दोनों शीर्ष नेता की नीतीश कुमार से मुलाकात होनी थी, लेकिन बिहार चुनाव प्रभारी और बिहार प्रभारी पटना में दो दिन रहने के बाद भी नीतीश कुमार से मुलाकात किए बिना आज वापस लौट गए.
पूरा मामला फिर से चला गया दिल्ली
उधर, लोजपा की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है. नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है. जेडीयू और बीजेपी के बीच भी सीटों का पेच है. इसलिए बीजेपी बिहार के शीर्ष नेता और नीतीश कुमार के बीच बैठक में चर्चा होती, लेकिन नहीं हुई और उसके कारण कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. वहीं बीजेपी के नेता पार्टी की लगातार बैठक करते रहे, लेकिन नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं कर सके. अब एक बार पूरा मामला फिर से दिल्ली चला गया है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता एनडीए में जो पेच फंसा है. उसका क्या समाधान निकालते हैं.