पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों हुई आरजेडी राज्य परिषद की बैठक में राजद नेता शिवानंद तिवारी (RJD Leader Shivanand Tiwari) ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अब राजनीति का आश्रम खोलकर उसमें नेताओं को प्रशिक्षण देना चाहिए, लेकिन इससे पहले 2025 में वो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें. शिवानंद ने कहा था कि हम भी नीतीश के साथ आश्रम में ही रहेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि शिवानंद तिवारी ने इस तरह का बयान देकर सच्ची मित्रता का धर्म निभाया है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग अब काम नहीं कर रहा है वो कब क्या करेंगे या क्या करने वाले हैं, इसकी भी उन्हें सुधबुध नहीं रहती है. सच्चाई ये है कि जनता अब उन्हें पसंद भी नहीं करती है.
ये भी पढ़ें- शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश जी आश्रम खोलने से पहले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइए
'शिवानंद तिवारी की सलाह उचित है' : बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए अच्छा होगा कि अपने लिए जो आश्रम राजगीर में बना रखे हैं, वो वहीं चले जाएं. क्योंकि जब उन्हें पाला बदलना होता है वो राजगीर जाते हैं. उनके मित्र शिवानंद तिवारी ने जो सलाह दी है, वो हमें उचित लगती है. उन्हें अब आश्रम में चला जाना चाहिए और उन्हें वहां जाकर गहन मंथन करना चाहिए कि उन्होंने किस तरह राज्य को बर्बाद किया है और किस तरह बार-बार अनर्गल कार्य कर राज्य की जनता को परेशानी में डाला है.
"मैं चाहूंगा कि नीतीश अपने पुराने दोस्त शिवानंद तिवारी की बातों को समझें और राजगीर को प्रस्थान करें. जिससे राज्य की जनता को काफी राहत होगी. जनता ने इनकी पार्टी को 115 से 43 पर लाकर छोड़ दिया है. इसके वाबजूद ये मुख्यमंत्री बने हुए है और कुर्सी से चिपके हैं. अब आश्रम में जाएं और वहां जाकर सोंचे कि किस तरह उन्होंने राज्य को बर्बाद किया है"- रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी नीतीश पर साध रही निशानाः दरअसल पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में 21 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई थी. जिस मीटिंग में लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र पूर्वे के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसी दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार को अब आश्रम में जाकर नेताओं को प्रशिक्षण देना की सलाह दे डाली. शिवानंद के इसी बयान पर बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार को लेकर फिर से निशाना साधने में लगी है.
ये भी पढ़ेंः RJD राज्य परिषद की बैठक में बोले लालू- 'ना झुका हूं, ना झुकूंगा, 2024 में BJP को उखाड़ फेकूंगा'