ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हैं बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा: BJP - ईटीवी न्यूज बिहार

बिहार में राजनैतिक घटनाक्रम लगातार बदल रहे हैं. एक ओर जहां मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पद को लेकर भी दावेदारी की जा रही है. इन सब के बीच भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह (BJP Leader Ram Sagar Singh On BJP CM Face) ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नित्यानंद राय ने बिहार में भाजपा को बड़ी सफलता दिलाई थी, वो मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 1:53 PM IST

पटनाः बिहार की राजनीति में उथल-पुथल का दौर चल रहा है. जब से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राज्यसभा जाने की चर्चा शुरू हुई है, तब से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी भी शुरू हो गई है. बीजेपी में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा. इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच बहस छिड़ी है. इस बीच तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने कहा था कि बीजेपी के पास एक भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं.

ये भी पढ़ेंः बोले तेजस्वी यादव- 'नहीं है किसी में काबिलियत.. बिहार में BJP के पास नहीं है कोई मुख्यमंत्री का चेहरा'

'तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाए और खुद मुख्यमंत्री का चेहरा बने हुए हैं. जबकि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं. अध्यक्ष रहते हुए नित्यानंद राय ने बिहार के 40 में से 39 सीटें जीती थीं और नित्यानंद राय ने भाजपा को बड़ी सफलता दिलाई थी. वह मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इसके अलावा हमारी पार्टी में संजय जायसवाल, मंगल पांडे सरीखे नेता हैं, जो किसी भी पद के लिए काबिल हैं'- डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें - बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'

दरअसल तेजस्वी यादव ने बीते दिनों एक बयान देकर बिहार में भाजपा नेताओं की काबिलियत पर सवाल उठाया था. तेजस्वी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा में नेतृत्व क्षमता व नेताओं की कमी है. और खास तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार उनके पास नहीं है.

ये भी पढ़ें: नीतीश BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा था कि उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार में योगी मॉडल की जरूरत बताई है. इसका मतलब तो यही है कि ये लोग खुद को काबिल नहीं समझते हैं. उन्होंने (तारकिशोर प्रसाद) साबित कर दिया कि बिहार के किसी भी बीजेपी नेता में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है. प्रदेश में बीजेपी के दो उप मुख्यमंत्री हैं, इसके बावजूद बीजेपी का ये बयान बताता है कि उन्होंने सरेंडर कर दिया है.

वैसे बीजेपी के लोग मुख्यमंत्री की रेस में सबसे प्रबल दावेदार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को मानते हैं. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने अपने बयान में ये साफ कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं और उन्होंने साफ तौर पर नित्यानंद राय का नाम लेकर कहा कि वह मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की राजनीति में उथल-पुथल का दौर चल रहा है. जब से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राज्यसभा जाने की चर्चा शुरू हुई है, तब से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी भी शुरू हो गई है. बीजेपी में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा. इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच बहस छिड़ी है. इस बीच तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने कहा था कि बीजेपी के पास एक भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं.

ये भी पढ़ेंः बोले तेजस्वी यादव- 'नहीं है किसी में काबिलियत.. बिहार में BJP के पास नहीं है कोई मुख्यमंत्री का चेहरा'

'तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाए और खुद मुख्यमंत्री का चेहरा बने हुए हैं. जबकि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं. अध्यक्ष रहते हुए नित्यानंद राय ने बिहार के 40 में से 39 सीटें जीती थीं और नित्यानंद राय ने भाजपा को बड़ी सफलता दिलाई थी. वह मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इसके अलावा हमारी पार्टी में संजय जायसवाल, मंगल पांडे सरीखे नेता हैं, जो किसी भी पद के लिए काबिल हैं'- डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें - बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'

दरअसल तेजस्वी यादव ने बीते दिनों एक बयान देकर बिहार में भाजपा नेताओं की काबिलियत पर सवाल उठाया था. तेजस्वी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा में नेतृत्व क्षमता व नेताओं की कमी है. और खास तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार उनके पास नहीं है.

ये भी पढ़ें: नीतीश BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा था कि उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार में योगी मॉडल की जरूरत बताई है. इसका मतलब तो यही है कि ये लोग खुद को काबिल नहीं समझते हैं. उन्होंने (तारकिशोर प्रसाद) साबित कर दिया कि बिहार के किसी भी बीजेपी नेता में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है. प्रदेश में बीजेपी के दो उप मुख्यमंत्री हैं, इसके बावजूद बीजेपी का ये बयान बताता है कि उन्होंने सरेंडर कर दिया है.

वैसे बीजेपी के लोग मुख्यमंत्री की रेस में सबसे प्रबल दावेदार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को मानते हैं. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने अपने बयान में ये साफ कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं और उन्होंने साफ तौर पर नित्यानंद राय का नाम लेकर कहा कि वह मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.