पटनाः बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर दिखे. ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब बिहार बाढ़ से प्रभावित था, मुजफ्फपुर में बच्चे चमकी बुखार से मर रहे थे, तब तेजस्वी सीन से गायब रहे. विधानसभा सत्र से भी वो दूर थे. उन्हें अब जनता नकार चुकी है.
'जनता की नजर से उतरे तेजस्वी'
बीजेपी नेता ने कहा कि पीड़ा के समय प्रदेश से बाहर रहने की वजह से जनता की नजर से तेजस्वी यादव उतर चुके हैं. अब वो लाख जतन कर लें जनता उन्हें स्वीकारने वाली नहीं है. लोकसभा चुवाव में उनकी करारी हार हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव भी उनके लिए बहुत कठिन होगा.
'तेजस्वी से फर्क नहीं पड़ता'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी कितना भी दौरा कर लें, धरना दे लें, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वो अपनी भी सीट नहीं बचा सकेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में बहुत जल्द इतिहास बन जाएंगे.
एक बार फिर सक्रिय हुए तेजस्वी
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से तेजस्वी लगातार पटना से बाहर थे. पार्टी की बैठकों में भी वो शामिल नहीं हो रहे थे. अब बिहार लौटे हैं तो लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. पटना में उजारे जा रहे दूध मंडी के विरोध में वो शाम से लेकर सुबह के 3 बजे तक लगातार धरने पर डटे रहे. तेजस्वी दूध मंडी के पुनर्निमाण के लिखित आश्वासन के बाद ही उठे थे.