ETV Bharat / state

नवल किशोर का सोनिया-राहुल पर हमला, कहा- परिवार की पार्टी है कांग्रेस, इसके अलावे बाहर की सोच ही नहीं सकते

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:09 AM IST

सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कांग्रेस परिवारवाद के चलते प्रभावित है. कांग्रेस, आरजेडी और सपा ये सभी परिवार की पार्टी है. ये परिवार के अलावे बाहर की सोच ही नहीं सकते हैं.

bjp leader naval kishor yadav target on congress
bjp leader naval kishor yadav target on congress

पटना: सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था, लेकिन बैठक में फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी ही फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. इस पर राजनीतिक गलियारों में मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी ने इस पर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार वाद के चलते प्रभावित है. जिस तरह से किसी परिवार में सबके राय से नहीं चलकर कोई लोकतंत्र स्थापित करना चाहता है तो ऐसे में परिवार के लोगों को पीड़ा होगी. यही वजह है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह बात स्पष्ट करना चाहा तो पार्टी के वफादार नेताओं को नागवार लगा.

पार्टी में है परिवारवाद
इसके अलावे नवल किशोर यादव ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस, बिहार में आरजेडी, यूपी में सपा, हरियाणा में देवीलाल की पार्टी सभी परिवारवाद के बारे में सोचती है. इन्हें बाहरी दुनिया से कोई वास्ता नहीं है. ये लोग परिवार के लिए इस कदर डूबे रहते हैं कि इसके अलावा कुछ दिखता ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टी के बाकी वफादार सदस्य इनके अनुसार नहीं चलते हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता हैं.

नवल किशोर यादव, बीजेपी नेता

सीबीआई कर रही है बेहतर कार्य
सुशांत सिंह राजपूत मामले पर नवल किशोर यादव ने कहा कि अभी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई इसको लेकर अपना कार्य भी मुस्तैदी से कर रही है. ऐसे में सुशांत के पिताजी क्या कहते हैं ? उनके वकील क्या कहते हैं ? यह कोई मुद्दा नहीं रह गया है. सीबीआई बेहतर कार्य करने में जुटी हुई है. ऐसे मे हम सभी को सुशांत मसले पर कुछ भी बोलना या टीका टिप्पणी करना अच्छा नहीं है.

पटना: सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था, लेकिन बैठक में फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी ही फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. इस पर राजनीतिक गलियारों में मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी ने इस पर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार वाद के चलते प्रभावित है. जिस तरह से किसी परिवार में सबके राय से नहीं चलकर कोई लोकतंत्र स्थापित करना चाहता है तो ऐसे में परिवार के लोगों को पीड़ा होगी. यही वजह है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह बात स्पष्ट करना चाहा तो पार्टी के वफादार नेताओं को नागवार लगा.

पार्टी में है परिवारवाद
इसके अलावे नवल किशोर यादव ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस, बिहार में आरजेडी, यूपी में सपा, हरियाणा में देवीलाल की पार्टी सभी परिवारवाद के बारे में सोचती है. इन्हें बाहरी दुनिया से कोई वास्ता नहीं है. ये लोग परिवार के लिए इस कदर डूबे रहते हैं कि इसके अलावा कुछ दिखता ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टी के बाकी वफादार सदस्य इनके अनुसार नहीं चलते हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता हैं.

नवल किशोर यादव, बीजेपी नेता

सीबीआई कर रही है बेहतर कार्य
सुशांत सिंह राजपूत मामले पर नवल किशोर यादव ने कहा कि अभी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई इसको लेकर अपना कार्य भी मुस्तैदी से कर रही है. ऐसे में सुशांत के पिताजी क्या कहते हैं ? उनके वकील क्या कहते हैं ? यह कोई मुद्दा नहीं रह गया है. सीबीआई बेहतर कार्य करने में जुटी हुई है. ऐसे मे हम सभी को सुशांत मसले पर कुछ भी बोलना या टीका टिप्पणी करना अच्छा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.