पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी पूरी तरह कमर कस चुकी है. कोरोना वायरस के खतरों के बावजूद प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार राजधानी पटना में कैंप किए हुए हैं.
कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे मंथन
आगामी चुनावी की तैयारियों को लेकर बिहार में बीजेपी तमाम पार्टियों से ज्यादा सक्रिय दिख रही है. कोरोना वायरस खतरों के बावजूद बीजेपी नेता पार्टी दफ्तर में बैठक कर रहे हैं. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से रुबरू हो रहे हैं.
9 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
बीजेपी के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हम लगातार बैठक करते रहते हैं. आज 9 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता बैठक कर रहे हैं. पहले सत्र में औरंगाबाद, रोहतास और अरवल जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जा रहा है. उसके बाद दो और सत्र में मगध प्रमंडल के अन्य जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी.