ETV Bharat / state

RJD का दावा- हमारे संपर्क में हैं BJP और JDU के आधे से अधिक बड़े नेता - JDU leader Rajeev Ranjan

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटना तय है. दोनों दल के आधे से अधिक बड़े नेता राजद के संपर्क में हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 9:13 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि दोनों दल के नेता कोई मतभेद नहीं होने की बात कह रहे हैं. वहीं, राजद ने दावा किया है कि दोनों दल के नेता हमारे संपर्क में हैं.

बीजेपी की तरफ से पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बयान दे चुके हैं. इस मुद्दे पर कोई चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है. दोनों दल 2020 विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी.

पेश है रिपोर्ट

'शीर्ष नेता तय करेंगे'
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जेडीयू , बीजेपी और लोजपा के शीर्ष नेताओं के बीच किसी प्रकार कोई संशय है. शिर्ष नेता आज तक इस पर कोई बयान नहीं दिए हैं. एनडीए गठबंधन में शिर्ष नेताओं के बीच कोई अलग- अलग राय नहीं है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर शिर्ष नेता ही फैसला करेंगे. एनडीए के सभी दलों में सामंजस्य है.

ये भी पढ़ें: CM फेस पर RJD का सवाल- क्या अमित शाह की तरह नीतीश कुमार को स्वीकार करेंगे PM मोदी?

'संपर्क में हैं दोनों दल के नेता'
वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी और जेडीयू को छिपकिलियां और घिटपिटियां बताया था. बिहार में दोनों की सयुक्त शासन घटिया है. बीजेपी की एक खेमा नीतीश कुमार पर हमला करता है, तो जेडीयू के एक खेमा बीजेपी पर हमला करता है. लेकिन दोनों शासन का मलाई साथ में खा रहे हैं. आने वाले समय में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटना तय है. दोनों दलों के आधे से अधिक बड़े नेता राजद के संपर्क में हैं.

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि दोनों दल के नेता कोई मतभेद नहीं होने की बात कह रहे हैं. वहीं, राजद ने दावा किया है कि दोनों दल के नेता हमारे संपर्क में हैं.

बीजेपी की तरफ से पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बयान दे चुके हैं. इस मुद्दे पर कोई चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है. दोनों दल 2020 विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी.

पेश है रिपोर्ट

'शीर्ष नेता तय करेंगे'
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जेडीयू , बीजेपी और लोजपा के शीर्ष नेताओं के बीच किसी प्रकार कोई संशय है. शिर्ष नेता आज तक इस पर कोई बयान नहीं दिए हैं. एनडीए गठबंधन में शिर्ष नेताओं के बीच कोई अलग- अलग राय नहीं है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर शिर्ष नेता ही फैसला करेंगे. एनडीए के सभी दलों में सामंजस्य है.

ये भी पढ़ें: CM फेस पर RJD का सवाल- क्या अमित शाह की तरह नीतीश कुमार को स्वीकार करेंगे PM मोदी?

'संपर्क में हैं दोनों दल के नेता'
वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी और जेडीयू को छिपकिलियां और घिटपिटियां बताया था. बिहार में दोनों की सयुक्त शासन घटिया है. बीजेपी की एक खेमा नीतीश कुमार पर हमला करता है, तो जेडीयू के एक खेमा बीजेपी पर हमला करता है. लेकिन दोनों शासन का मलाई साथ में खा रहे हैं. आने वाले समय में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटना तय है. दोनों दलों के आधे से अधिक बड़े नेता राजद के संपर्क में हैं.

Intro:बिहार में भाजपा और जदयू के बीच शह और मात का खेल चल रहा है दोनों दलों के नेता एक दूसरे को पटखानी देने की कोशिश में है। प्रशांत किशोर संजय पासवान सरीखे नेता बयानों के तीर चलाकर गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं ।


Body: मिशन 2020 से पहले भाजपा और जदयू में नूरा कुश्ती का दौर जारी है जदयू जहां खुद को बड़ा भाई बनाए रखना चाहता है वहीं भाजपा सीट शेयरिंग में 5050 के लिए संघर्ष कर रही है दोनों ओर से नेता बयानों के तीर चला रहे हैं लेकिन गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व ऑल इज वेल कहने में परहेज नहीं कर रहे हैं


Conclusion:जदयू की ओर से प्रशांत किशोर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं सी है एनपीआर और एनआरसी को लेकर प्रशांत किशोर पार्टी लाइन के खिलाफ बोल रहे हैं इसके अलावा प्रशांत किशोर जदयू को बड़े भाई की भूमिका में देखना चाहते हैं प्रशांत किशोर सीट शेयरिंग पर 2010 के फार्मूले को लागू करने की बात भी कह चुके हैं मुख्यमंत्री आवास के बाहर सीएम के मिलने के बाद प्रशांत किशोर मीडिया से रूबरू होने के बाद अपना पक्ष रखते हैं लेकिन जदयू नेताओं का मानना है कि कई बार ऐसा पार्टी के अंदर लोकतंत्र की वजह से होता है और लोग अपनी निजी राय रखते हैं नेतृत्व उचित समय पर उचित फैसले लेती है ।
भाजपा की ओर से भी मिथिलेश तिवारी संजय पासवान और सच्चिदानंद राय सरीखे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर उंगली उठाते रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खाने के बाद संजय पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा का होना चाहिए। संजय पासवान लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.