ETV Bharat / state

BJP के 42वें स्थापना दिवस पर पटना में प्रभात फेरी, बोले प्रदेश अध्यक्ष- 'गरीबों की मदद करने का संकल्प लें कार्यकर्ता' - प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) के मौके पर पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहे तक कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान कार्यकर्ता 'भारत माता की जय', 'बीजेपी जिंदाबाद' और 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखे.

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 12:03 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी का आज 42वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यलय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहा तक प्रभात फेरी निकाली. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए. प्रभात फेरी के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, बीजेपी जिन्दावाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी का झंडा फहराया.

ये भी पढे़ं-BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति

पटना में निकाली गई प्रभात फेरी: प्रभात फेरी में शामिल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की बदौलत बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आज कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं, क्योंकि हाल ही में 4 राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है. स्थापना दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा है कि वो गरीबों की सेवा करने का संकल्प लें. एक-एक कार्यकर्ता अगर गरीबों की किसी ना किसी रूप में मदद करेंगे तो अंतिम पायदान पर जो लोग हैं, वो आगे आएंगे और देश आगे बढ़ेगा. इसी संकल्प के साथ आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.

कार्यकर्ताओं के बल पर है बड़ी पार्टी: बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बल पर आज इतनी बड़ी पार्टी है. आज स्थापना दिवस है और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. लोगों ने भी बीजेपी के नेतृत्व पर भरोसा कर कई राज्यों में सरकार बनवायी है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का काम ही है कुछ से कुछ बोलना. सतच तो ये है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ है. आज गरीबों के लिए विकास के काम हो रहे हैं. फ्री में राशन दिए जा रहे हैं लेकिन विपक्ष को ये सब नहीं दिख रहा है. विपक्ष कुछ भी कर ले लेकिन जनता उन्हें मौका नहीं देने वाली है. हाल में ही 5 राज्यों में चुनाव हुए, जहां 4 राज्यों में जनता ने ये संदेश दे दिया कि राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने वाला अगर कोई है तो वो बीजेपी है.

देखें वीडियो

पीएम मोदी का संबोधन: बीजेपी स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरी रखकर सरकार काम कर रही है. सरकारी मशीनरी का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्रयासरत है. खासकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि देश के संकल्पों के साथ जुड़े रहना है. आगे उन्होंने कहा, 'तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है. वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखें भाजपा का दायित्व, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है.'

सामाजिक न्याय पखवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा भी मनाया जाएगा. सामाजिक न्याय पखवाड़े के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले और मंडल तक ले जाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे. 12 अप्रैल को टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 13 अप्रैल को गरीब कल्याण योजना से संबंधित कार्यक्रम देशभर में आयोजित होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: भारतीय जनता पार्टी का आज 42वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यलय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहा तक प्रभात फेरी निकाली. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए. प्रभात फेरी के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, बीजेपी जिन्दावाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी का झंडा फहराया.

ये भी पढे़ं-BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति

पटना में निकाली गई प्रभात फेरी: प्रभात फेरी में शामिल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की बदौलत बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आज कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं, क्योंकि हाल ही में 4 राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है. स्थापना दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा है कि वो गरीबों की सेवा करने का संकल्प लें. एक-एक कार्यकर्ता अगर गरीबों की किसी ना किसी रूप में मदद करेंगे तो अंतिम पायदान पर जो लोग हैं, वो आगे आएंगे और देश आगे बढ़ेगा. इसी संकल्प के साथ आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.

कार्यकर्ताओं के बल पर है बड़ी पार्टी: बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बल पर आज इतनी बड़ी पार्टी है. आज स्थापना दिवस है और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. लोगों ने भी बीजेपी के नेतृत्व पर भरोसा कर कई राज्यों में सरकार बनवायी है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का काम ही है कुछ से कुछ बोलना. सतच तो ये है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ है. आज गरीबों के लिए विकास के काम हो रहे हैं. फ्री में राशन दिए जा रहे हैं लेकिन विपक्ष को ये सब नहीं दिख रहा है. विपक्ष कुछ भी कर ले लेकिन जनता उन्हें मौका नहीं देने वाली है. हाल में ही 5 राज्यों में चुनाव हुए, जहां 4 राज्यों में जनता ने ये संदेश दे दिया कि राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने वाला अगर कोई है तो वो बीजेपी है.

देखें वीडियो

पीएम मोदी का संबोधन: बीजेपी स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरी रखकर सरकार काम कर रही है. सरकारी मशीनरी का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्रयासरत है. खासकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि देश के संकल्पों के साथ जुड़े रहना है. आगे उन्होंने कहा, 'तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है. वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखें भाजपा का दायित्व, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है.'

सामाजिक न्याय पखवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा भी मनाया जाएगा. सामाजिक न्याय पखवाड़े के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले और मंडल तक ले जाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे. 12 अप्रैल को टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 13 अप्रैल को गरीब कल्याण योजना से संबंधित कार्यक्रम देशभर में आयोजित होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 6, 2022, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.