ETV Bharat / state

अब विभाग बंटवारे में 'फंसा' पेंच, BJP ने की गृह विभाग की मांग, नीतीश का इनकार

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 8:43 AM IST

बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. सीएम नीतीश कुमार के अलावे 14 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. लेकिन अब विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है.

NDA
NDA

पटना: 11.30 बजे सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है. जिसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच विभागों के बंटवारे पर पेंच फंस गया है. हालांकि इसे लेकर अब तक दोनों दलों के दिग्गजों की प्रतिकिया नहीं आई है.

बीजेपी ने की गृह विभाग की मांग
बीजेपी ने नीतीश कुमार से गृह विभाग की मांग की है. बीजेपी चाहती है कि गृह विभाग भी पार्टी के पास ही रहे. लेकिन बीजेपी की इस मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह के कहने पर बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार से गृह विभाग की मांग की है. ऐसे में अगर दोनों पार्टियां जिद पर अड़ी रही तो विवाद तय माना जा रहा है.

बीजेपी के ही हैं दोनों उपमुख्यमंत्री
सोमवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार के अलावे दो उपमुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली थी. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दोनों ही बीजेपी से हैं. और अब बीजेपी गृह विभाग की मांग कर रही है. अब तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है. लिहाजा कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आज या फिर कल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होगा.

पटना: 11.30 बजे सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है. जिसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच विभागों के बंटवारे पर पेंच फंस गया है. हालांकि इसे लेकर अब तक दोनों दलों के दिग्गजों की प्रतिकिया नहीं आई है.

बीजेपी ने की गृह विभाग की मांग
बीजेपी ने नीतीश कुमार से गृह विभाग की मांग की है. बीजेपी चाहती है कि गृह विभाग भी पार्टी के पास ही रहे. लेकिन बीजेपी की इस मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह के कहने पर बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार से गृह विभाग की मांग की है. ऐसे में अगर दोनों पार्टियां जिद पर अड़ी रही तो विवाद तय माना जा रहा है.

बीजेपी के ही हैं दोनों उपमुख्यमंत्री
सोमवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार के अलावे दो उपमुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली थी. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दोनों ही बीजेपी से हैं. और अब बीजेपी गृह विभाग की मांग कर रही है. अब तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है. लिहाजा कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आज या फिर कल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होगा.

Last Updated : Nov 17, 2020, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.