पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) के बयान को लेकर बीजेपी (BJP) और राजद (RJD) आमने-सामने आ गए हैं. जगदानंद सिंह ने आरएसएस (RSS) की तुलना तालिबान (Taliban) से की, तो बीजेपी नेताओं ने उन पर चौतरफा हमला बोल दिया.
ये भी पढ़ें- सिलेबस से जेपी और लोहिया को आउट करने से जगदानंद सिंह नाराज, कहा- तालिबान की तरह काम कर रहा है RSS
जगदानंद सिंह ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की है. जगदानंद सिंह के बयान से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी ने राजद पर तीखे वार किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि राजद का शासनकाल तालिबानी था और उनकी नीतियां पाकिस्तान (Pakistan) परस्त हैं.
''संघ और बीजेपी राष्ट्र के लिए समर्पित हैं. राजद पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रभावित राजनीति करती है. राजद के अंदर तालिबानी शासन चल रहा है, जगदा बाबू से बेहतर इस बात को कौन समझ सकता है.''- रामसूरत राय, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप और जगदानंद के बीच तल्खी बरकरार, लेकिन दोनों ने साधी चुप्पी
''राजद का शासनकाल तालिबानी शासन काल था. जिस तरीके से तालिबानी हुकूमत में लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उसी तरीके से आम लोगों के साथ राजद शासनकाल में हुआ करता था. जगदानंद सिंह राजद में तालिबानी शासन चला रहे हैं और उन्होंने दोनों भाइयों को लड़ाने का काम किया है''- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
बता दें कि राजद ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी भारत में तालिबान की तरह काम कर रहा है. सिलेबस से जेपी और लोहिया के विचारों को हटाना इसी का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को हम जिस रूप में जानते हैं, उसी रूप और व्यवहार की तरह भारत में कोई संगठन काम कर रहा है तो हम उसे भी तालिबानी ही कहेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) भारत में तालिबान की तरह व्यवहार कर रहा है तो जाहिर तौर पर उसे तालिबानी ही कहेंगे.