पटना: बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक (BJP Core committee meeting in Patna) पटना में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े (BJP Incharge Vinod Tawde) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत तमाम नेता इस दौरान मौजूद रहे. सभी नेताओं ने मौजूद वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें- पटना में स्मृति ईरानी ने किया 'मोदी @ 20: सपने हुए साकार' पुस्तक का लोकार्पण, विनोद तावड़े भी रहे मौजूद
संगठन के मजबूती पर चर्चा: बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े पहली बार बिहार पहुंचे. प्रदेश कार्यालय में भाजपा के तमाम शिक्षक नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर समीक्षा की. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी, नवनियुक्त बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पर है. विनोद तावड़े पहली बार बिहार पहुंचे हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विनोद तावड़े ने नेताओं के साथ परिचय बैठक किया. उसके बाद कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए.
अमित शाह के सीमांचल दौरे पर भी हुआ मंथन: कोर कमेटी की बैठक में विनोद तावड़े के अलावा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, सह प्रभारी हरीश बेदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नागेंद्र नाथ, रविशंकर प्रसाद समेत दर्जन भर से ज्यादा नेता मौजूद थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर भी बिहार प्रभारी ने नेताओं के साथ विमर्श किया. इसके अलावा बेगूसराय की घटना को लेकर भी बिहार के नेताओं से फीडबैक लिया. बैठक में आगामी गठबंधन के कुनबे को कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी कोर कमेटी की बैठक में विमर्श हुआ.
गौरतलब है कि सीमांचल में 23 सितंबर और 24 सितंबर को पूर्णिया और किशनगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा होना है. उससे पहले बीजेपी के कोर कमेटी ग्रुप की बैठक हुई. बिहार के तमाम सियासी मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई. वैसे भी बीजेपी जनसंख्या का ग्रोथ, बिहार में क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है.