पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार राज्य में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को ट्वीट के माध्यम से घेरने की कोशिश करते रहते हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष और खास करके तेजस्वी यादव को इस मामले पर बोलने का कोई हक नहीं है.
कानून व्यवस्था पर वार-पलटवार
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह के हालात उनके माता पिता के राज में था, शायद उन्हें याद नहीं है. जब लोग अपने घर से निकलना नहीं चाहते थे. आज वैसे हालात नहीं हैं. कुछ घटनाएं जरूर राज्य में हुई हैं, लेकिन इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है, और जल्द ही अपराध करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- RJD प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, किसान आंदोलन, धन्यवाद यात्रा पर तेजस्वी कर रहे नेताओं से चर्चा
'विपक्ष सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए इस तरह बयानबाजी कर रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार चाहती है कि लॉ एंड ऑर्डर अच्छा रहे. उसको लेकर लगातार पुलिस प्रशासन के लोग लगे हुए हैं'- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
'बिहार में पहले वसूला जाता था लारा टैक्स'
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जनता जानती है कि राज्य में सरकार कैसे चल रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार तेजस्वी आरसीपी टैक्स की बात करते हैं, लेकिन उन्हें लारा टैक्स नहीं याद है जो उनके माता पिता के राज में लिया जाता था. शो रूम से गाड़ियां उठा ली जाती थी, अपहरण के रेट तय किये जाते थे. आज वैसा कुछ नहीं है. जनता को वर्तमान समय में कानून व्यवस्था पर भरोसा है और सरकार भी इसमें लगातार सुधार कर रही है.