पटना: झारखंड चुनाव के समाप्त होने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जेडीयू ने पहले ही दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, आरजेडी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है. इस पर बीजेपी ने तंज कसा है.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी का दिल्ली में कोई जनाधार नहीं है. अगर वो वहां पर चुनाव लड़ती है तो कहीं ना कहीं उनका मकसद कांग्रेस को फायदा पहुंचाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी की क्या गति हुई यह सब लोग जानता हैं. आरजेडी ने 7 उम्मीदवार को चुनाव में खड़ा किया था जिसमें से सिर्फ एक उम्मीदवार ही चुनाव जीत पाया. वह भी दूसरी पार्टी से आए हुए उम्मीदवार ने जीत हासिल की.
'सभी पार्टी को विस्तार करने का है हक'
दिल्ली चुनाव में जेडीयू के चुनाव लड़ने पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जेडीयू से हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है. बिहार के बाहर जेडीयू अगल चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. बीजेपी और जेडीयू के अलग-अलग सिद्धांत हैं. बता दें कि कई राज्यों में जेडीयू अलग चुनाव लड़ चुकी है. किसी-किसी राज्य में जेडीयू को जीत भी हासिल हुई है. सभी पार्टी को विस्तार करने का हक है.
केजरीवाल से जनता है नाखुश-निखिल आनंद
निखिल आनंद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वहां पर केजरीवाल ने जिस तरह से काम किया है. उससे जनता काफी नाखुश है. इसी कारण से इस बार बीजेपी की सरकार वहां बनने जा रही है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से उब चुकी है. केजरीवाल के पास न नीति है, न सिद्धांत है. कहीं न कहीं वहां की जनता चाहती है कि वहां भी बीजेपी की सरकार बने. इसलिए वहां पर आरजेडी चुनाव लड़े या जेडीयू बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.