पटना: लालू की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती के पति शैलेश (Misa Bharti husband Shailesh) इन दिनों अपने बड़े साले और बिहार के नवनियुक्त वन एव पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) के साथ उनके हर एक विभागीय बैठक में शामिल हो रहे हैं. बिहार में एक सरकारी बैठक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे यानी तेजप्रताप यादव बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री की हैसियत से शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं
-
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे। pic.twitter.com/vXjnDd2e7b
">बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 18, 2022
मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे। pic.twitter.com/vXjnDd2e7bबिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 18, 2022
मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे। pic.twitter.com/vXjnDd2e7b
शपथ ग्रहण के अगले दिन हुई थी विभागीय बैठक: दरसअल, तेजप्रताप बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (Bihar Pollution Control Board) में पहुंचे और अधिकारियों के साथ मीटिंग करते दिख रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जब तेजप्रताप यादव अधिकारियों के साथ अपने विभागीय से जुड़ी समीक्षा बैठक कर रहे हैं, तो शैलेश भी उनके साथ अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं. यहां यह भी बताते चलें की एक वीडियो बुधवार का है जब मंत्री तेज प्रताप यादव अरण्य भवन स्थित पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग स्थित अपने कार्यालय में तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की एवं दिशा निर्देश दिए.
लालू के दामाद की एंट्री से उठे सवाल: इस बैठक में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के ठीक बगल में लालू यादव के बड़े दामाद मीसा भारती के पति शैलेश भी बैठे दिखे तो ऐसे में सवाल उठने लगा है कि लालू यादव के दामाद आखिर किस हैसियत से सरकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं.
बीजेपी ने साधा तेज प्रताप पर निशाना: लालू यादव के बड़े दमाद भी अपने साले और वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के सरकारी कार्यक्रम और बैठकों में शामिल हो रहे हैं. तेजप्रताप की बैठक में मीसा भारती के पति की मौजूदगी पर भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने निशाना साधा (BJP attack on minister Tej Pratap) है कहा की राजद परिवार की पार्टी है, पारिवारिक स्वार्थ साधना इनका मूल कर्तव्य है. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.
''बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना लें. हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे''- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता