पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उनको बिहार के स्वास्थ्य विभाग की कोई जानकारी नहीं है. उनको याद होना चाहिए कि 1990 से 2005 तक बिहार में स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल था. कितने लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते थे. उस समय पूरे महीने में 39 लोग ही सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में नकारात्मक राजनीति छोड़ लोगों की मदद करें तेजस्वी: भाजपा
''बिहार के सभी जिलों में 100 बेड का अस्पताल है. 18 हजार 993 स्वास्थ्य उप केंद्र कार्यरत हैं. 2793 रजिस्टर्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. 534 प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां लगातार लोगों का इलाज हो रहा है. सभी प्रखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसकी संख्या 466 है और उसमें भी 30 बेड की सुविधा उपलब्ध है और 55 अनुमंडलीय स्तर के विशेष केंद्र बने हुए हैं.''- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के आवास पर बने कोविड केयर सेंटर को नहीं लेगी सरकार, नेता प्रतिपक्ष को मंगल पांडे ने दिया ये जवाब
बिहार में 13 नए मेडिकल कॉलेज बनाये गए हैं. हमारी सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने में लगी है और इस बार भी कोरोना संक्रमण काल में लगातार लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर किया जाए. विपक्ष के लोग लगातार कोरोना काल में भी नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.