ETV Bharat / state

Bihar Assembly Winter Session : विधानसभा में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पास, अब 75 फीसदी मिलेगा रिजर्वेशन - reservation quota presented in Bihar Assembly

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. आज का दिन ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि आज बिहार में आरक्षण में कोटा का दायरा बढ़ाने का बिल पेश किया गया है. कैबिनेट से इसको लेकर मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. दूसरे हाफ में इस बिल को सदन के पटल पर पेश किया गया. सभी

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 3:46 PM IST

पटना : आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. आज विधानसभा में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पेश किया गया. ऐसे तो सभी दलों ने आरक्षण बढ़ाने का समर्थन किया है, इसलिए बिहार विधानसभा से पास कराना कोई मुश्किल काम नहीं होगा. लेकिन, विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामादार होने के पूरे आसार हैं. 8 नवंबर को सदन में मुख्यमंत्री के व्यवहार को लेकर भाजपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था और सदन की कार्यवाही चल नहीं पाई थी. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही. नीतीश के बयान के विरोध में बीजेपी इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है.


शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज : बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 से शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. बता दें कि आज प्रश्न काल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न लाए गए. संबंधित विभाग के मंत्री इसपर जवाब देंगे.


आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पेश : दूसरे हाफ़ में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल विधानसभा में पेश किया गया. जिसे पास भी कराया जाएगा. नीतीश कैबिनेट ने बिहार में 50% आरक्षण बैरियर को बढ़ाकर 65% करने का फैसला लिया है. ऐसे तो पहले से 7 नवंबर और 8 नवंबर को ही विधेयक पेश करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट 8 नवंबर को पेश करने का फैसला लिया गया था और आरक्षण का बिल 9 नवंबर को लाने का फैसला किया गया था. उसी के तहत यह बिल आज लाया गया है.

कल हंगामे के बीच हुए थे कामकाज : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांग लिया था. लेकिन बीजेपी के सदस्य उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ गए और इसके कारण सदन की कार्यवाही पहले हाफ में नहीं चल पाई दूसरे हाफ़ में भी हंगामा के बीच ही कार्रवाई चली और सरकार ने जरूरी कामकाज निपटाया. 26000 करोड़ से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन से सरकार ने पास भी करवाया.


मुद्दा गरम है.. : 7 नवंबर को जातीय गणना के आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के बयान पर सियासत गरमाई हुई है. मामला तूल पकड़ रहा है, ऐसे तो मुख्यमंत्री ने खुद माफी मांग ली है लेकिन उनके रवैया पर सवाल उठ रहा है. बीजेपी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है, खासकर बीजेपी के महिला विधायक नीतीश कुमार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. आज विधानसभा में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पेश किया गया. ऐसे तो सभी दलों ने आरक्षण बढ़ाने का समर्थन किया है, इसलिए बिहार विधानसभा से पास कराना कोई मुश्किल काम नहीं होगा. लेकिन, विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामादार होने के पूरे आसार हैं. 8 नवंबर को सदन में मुख्यमंत्री के व्यवहार को लेकर भाजपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था और सदन की कार्यवाही चल नहीं पाई थी. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही. नीतीश के बयान के विरोध में बीजेपी इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है.


शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज : बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 से शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. बता दें कि आज प्रश्न काल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न लाए गए. संबंधित विभाग के मंत्री इसपर जवाब देंगे.


आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पेश : दूसरे हाफ़ में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल विधानसभा में पेश किया गया. जिसे पास भी कराया जाएगा. नीतीश कैबिनेट ने बिहार में 50% आरक्षण बैरियर को बढ़ाकर 65% करने का फैसला लिया है. ऐसे तो पहले से 7 नवंबर और 8 नवंबर को ही विधेयक पेश करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट 8 नवंबर को पेश करने का फैसला लिया गया था और आरक्षण का बिल 9 नवंबर को लाने का फैसला किया गया था. उसी के तहत यह बिल आज लाया गया है.

कल हंगामे के बीच हुए थे कामकाज : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांग लिया था. लेकिन बीजेपी के सदस्य उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ गए और इसके कारण सदन की कार्यवाही पहले हाफ में नहीं चल पाई दूसरे हाफ़ में भी हंगामा के बीच ही कार्रवाई चली और सरकार ने जरूरी कामकाज निपटाया. 26000 करोड़ से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन से सरकार ने पास भी करवाया.


मुद्दा गरम है.. : 7 नवंबर को जातीय गणना के आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के बयान पर सियासत गरमाई हुई है. मामला तूल पकड़ रहा है, ऐसे तो मुख्यमंत्री ने खुद माफी मांग ली है लेकिन उनके रवैया पर सवाल उठ रहा है. बीजेपी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है, खासकर बीजेपी के महिला विधायक नीतीश कुमार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 9, 2023, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.