पटना: बिहार के राजधानी पटना (Patna) में बीते दो वर्ष पहले अमन हत्याकांड मामले में बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना (King Of Patna Bikers Gang) का मुख्य सरगना रंजन कुमार उर्फ मयंक फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने छपरा के तेलपा नगर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया में 'बाइकर्स गैंग' ने व्यापारी से लूटे 21 लाख रुपए, छापेमारी जारी
बता दें कि पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक पानी टंकी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दो अलग-अलग बाइकर्स गैंग के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें अमन कुमार नाम के एक युवक की गोली लगने से मृत्य हो गई थी. मामला बीते वर्ष 10 अक्टूबर 2019 को शास्त्रीनगर थाना में दर्ज किया गया था. जिसमें बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना के मुख्य सरगना रंजन कुमार उर्फ मयंक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
हालांकि, घटना के बाद एक मुख्य सरगना गोलू सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. लगभग 2 वर्ष बाद इस कांड में फरार चल रहे बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना का दूसरा मुख्य सरगना रंजन कुमार उर्फ मयंक छपरा के तेलपा नगर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि, राजधानी पटना में किंग्स ऑफ पटना के बाइकर्स गैंग में शामिल युवक जमीन खाली करवाने, रंगदारी और इलाके में अपनी धमक बनाने जैसे कार्यों के लिए जाने जाते हैं. पटना के कई इलाकों में संगीन वारदातों को इस बाइकर्स गैंग ने अंजाम दिया है. इस गैंग के मुख्य सरगना के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें - पटना से अब बाइकर्स गैंग की होगी छुट्टी! SP ने बनाई रणनीति