पटना: बिहटा पुलिस ने ग्राहक बनकर शराब तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही मारपीट मामले में 18 माह से फरार चल रहे एक दूसरे अपराधी को भी पकड़ा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिंदौल गांव में एक शराब तस्कर शराब का कारोबार करता है. जिसके बाद बिहटा पुलिस के जवान ने खुद ग्राहक बनकर शराब तस्कर को फोन कर बिंदौल बांध के पास बुलाया. जहां उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मिथुन उर्फ विशाल कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्कर से पुलिस पूछताछ की जा रही है. वहीं 18 माह से फरार मारपीट मामले में नामजद एक आरोपी को बिहटा पुलिस ने थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव से गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है. गोलू पर थाना कांड संख्या 562/20 मामला दर्ज था. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी.
ये भी पढ़ें- पटना: बाढ़ थाना इलाके से अज्ञात युवती का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि होली पर्व को लेकर लगातार पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. कहीं से भी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.