पटना/जर्मनी: प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में होली धूम-धाम से मनाई गई. इस पर्व को मनाने के लिए जॉब और पढ़ाई करने वाले अधिकांश लोग भी घर लौट आते हैं. लेकिन, विदेश में रह रहे लोगों का घर आना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में वे विदेश में ही होली का आयोजन करते हैं.
विदेश में देशी होली
जर्मनी में बिहार के लोगों ने जमकर होली खेली है. ईटीवी भारत के एक दर्शक ने जर्मनी से होली सेलिब्रेशन की एक वीडियो भेजी है. इसमें कुछ लोग मिलकर जमकर होली खेल रहे हैं. वे एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं. साथ ही भोजपुरी गानों पर डांस कर रहे हैं. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
भारतीय पहचान नहीं भूले
विदेश में रहने के बावजूद बिहार के लोग अपनी संस्कृति और पर्व को भूले नहीं हैं. जर्मनी में रह रहे बिहार के लोगों के वीडियो से साफ पता चल रहा है कि वे होली को कितने मजे से सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर किसी के चेहरे पर गुलाल दिख रहा है. वे बिल्कुल देशी अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं.