ETV Bharat / state

पंजाब के इंजीनियरिंग काॅलेज में बिहारी छात्रों से मारपीट, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज - पंजाब में बिहारी छात्र घायल

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के इंजीनियरिंग काॅलेज में बर्थडे मानने को लेकर बिहारी छात्रों और काॅलेज के सुरक्षाकर्मियों में हिंसक झड़प हो गई. इसके बाद छात्रों ने हाॅस्टल जाकर किसी तरह जान बचाई. अभी अस्पताल में घायल छात्रों (Bihari student injured in Punjab ) और सुरक्षाकर्मियों का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पंजाब में बिहारी छात्रों की पिटाई
पंजाब में बिहारी छात्रों की पिटाई
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 11:13 PM IST

पंजाब के इंजीनियरिंग काॅलेज में बिहारी छात्रों से मारपीट

चंडीगढ़/पटनाः पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार देर रात कुछ बिहारी छात्रों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट (Bihari students beaten up in Punjab) की. छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद उस विवाद ने हिंसक झड़प का रूप धारण कर लिया. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हादसे में छात्र व सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, देखें मारपीट का LIVE VIDEO

मामले को दे दिया गया राजनीतिक रंगः अचानक इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया और ट्विटर के माध्यम से यह पूरा मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया. इसके बाद प्रशासन ने छात्रों से संपर्क किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि कॉलेज प्रबंधन से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके बाद पूरा मामला शांत हो गया है. मामले को लेकर उपायुक्त परनीत शेरगिल और एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

"स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. अब मामला पूरी तरह से शांत है" - डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल, एसएसपी, फतेहगंढ़ साहिब

अस्पताल में भर्ती हैं छात्र और सुरक्षाकर्मीः अस्पताल में इलाजरत बिहारी छात्रों ने कहा कि हम सभी बिहारी छात्र जल्द ही अपने राज्य वापस चले जाएंगे. क्योंकि हम यहां सुरक्षित नहीं हैं. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उनलोगों के साथ मारपीट की है. इस मारपीट में घायल छात्र बृजभान सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घायल सुरक्षाकर्मी नवप्रीत सिंह ने भी बिहारी छात्रों पर शराब पीकर हंगामा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लखवीर सिंह ने मामले को सुलझाने की बात कही है. वहीं उपायुक्त परनीत सर्गिल और जिला पुलिस प्रमुख डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने कैंपस पहुंचकर छात्रों और कॉलेज की प्रबंधन समिति से बात की.

वीडियो बनाने को लेकर हुई मारपीटः घायल छात्र बृजभान सिंह ने बताया कि मैं गोपालगंज के बरोली गांव का रहने वाला हूं. कल हमलोग बर्थडे मना रहे थे. सुरक्षाकर्मी हमलोगों का वीडियो बना रहे थे. हमलोगों ने कहा कि क्यों वीडियो बना रहे हैं. उनलोगों कुछ नहीं कहा. उनलोगों ने वीडियो बनाकर काॅलेज प्रबंधन को भेज दिया. फिर वार्डेन से भी शिकायत कर दी. जब हमलोगों ने पूछा कि शिकायत क्यों किये तो हमलोगों को गाली देने लगे और तलवार से मारपीट करने लगे. हमलोग भागकर हाॅस्टल गए और दरवाजा बंद कर लिया. उनलोगों ने तलवार से हाॅस्टल में भी हमला किया. अगर दरवाजा खोल देते तो किसी न किसी की मौत हो जाती.

"मैं गोपालगंज के बरोली गांव का रहने वाला हूं. कल हमलोग बर्थडे मना रहे थे. सुरक्षाकर्मी हमलोगों का वीडियो बना रहे थे. हमलोगों ने कहा कि क्यों वीडियो बना रहे हैं. उनलोगों कुछ नहीं कहा. उनलोगों ने वीडियो बनाकर काॅलेज प्रबंधन को भेज दिया. फिर वार्डेन से भी शिकायत कर दी. जब हमलोगों ने पूछा कि शिकायत क्यों किये तो हमलोगों को गाली देने लगे और तलवार से मारपीट करने लगे. हमलोग भागकर हाॅस्टल गए और दरवाजा बंद कर लिया" - बृजभान सिंह, छात्र, गोपालंगज

पंजाब के इंजीनियरिंग काॅलेज में बिहारी छात्रों से मारपीट

चंडीगढ़/पटनाः पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार देर रात कुछ बिहारी छात्रों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट (Bihari students beaten up in Punjab) की. छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद उस विवाद ने हिंसक झड़प का रूप धारण कर लिया. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हादसे में छात्र व सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, देखें मारपीट का LIVE VIDEO

मामले को दे दिया गया राजनीतिक रंगः अचानक इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया और ट्विटर के माध्यम से यह पूरा मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया. इसके बाद प्रशासन ने छात्रों से संपर्क किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि कॉलेज प्रबंधन से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके बाद पूरा मामला शांत हो गया है. मामले को लेकर उपायुक्त परनीत शेरगिल और एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

"स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. अब मामला पूरी तरह से शांत है" - डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल, एसएसपी, फतेहगंढ़ साहिब

अस्पताल में भर्ती हैं छात्र और सुरक्षाकर्मीः अस्पताल में इलाजरत बिहारी छात्रों ने कहा कि हम सभी बिहारी छात्र जल्द ही अपने राज्य वापस चले जाएंगे. क्योंकि हम यहां सुरक्षित नहीं हैं. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उनलोगों के साथ मारपीट की है. इस मारपीट में घायल छात्र बृजभान सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घायल सुरक्षाकर्मी नवप्रीत सिंह ने भी बिहारी छात्रों पर शराब पीकर हंगामा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लखवीर सिंह ने मामले को सुलझाने की बात कही है. वहीं उपायुक्त परनीत सर्गिल और जिला पुलिस प्रमुख डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने कैंपस पहुंचकर छात्रों और कॉलेज की प्रबंधन समिति से बात की.

वीडियो बनाने को लेकर हुई मारपीटः घायल छात्र बृजभान सिंह ने बताया कि मैं गोपालगंज के बरोली गांव का रहने वाला हूं. कल हमलोग बर्थडे मना रहे थे. सुरक्षाकर्मी हमलोगों का वीडियो बना रहे थे. हमलोगों ने कहा कि क्यों वीडियो बना रहे हैं. उनलोगों कुछ नहीं कहा. उनलोगों ने वीडियो बनाकर काॅलेज प्रबंधन को भेज दिया. फिर वार्डेन से भी शिकायत कर दी. जब हमलोगों ने पूछा कि शिकायत क्यों किये तो हमलोगों को गाली देने लगे और तलवार से मारपीट करने लगे. हमलोग भागकर हाॅस्टल गए और दरवाजा बंद कर लिया. उनलोगों ने तलवार से हाॅस्टल में भी हमला किया. अगर दरवाजा खोल देते तो किसी न किसी की मौत हो जाती.

"मैं गोपालगंज के बरोली गांव का रहने वाला हूं. कल हमलोग बर्थडे मना रहे थे. सुरक्षाकर्मी हमलोगों का वीडियो बना रहे थे. हमलोगों ने कहा कि क्यों वीडियो बना रहे हैं. उनलोगों कुछ नहीं कहा. उनलोगों ने वीडियो बनाकर काॅलेज प्रबंधन को भेज दिया. फिर वार्डेन से भी शिकायत कर दी. जब हमलोगों ने पूछा कि शिकायत क्यों किये तो हमलोगों को गाली देने लगे और तलवार से मारपीट करने लगे. हमलोग भागकर हाॅस्टल गए और दरवाजा बंद कर लिया" - बृजभान सिंह, छात्र, गोपालंगज

Last Updated : Jan 4, 2023, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.