पटना: बिहार में मौसम शुष्क बना हुआ है. तापमान में कोई खास परिवर्तन भी देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि फरवरी माह के पहले सप्ताह के दौरान सबसे महत्वपूर्ण मौसम की घटना एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ रहा है.
उन्होंने बताया कि इसी विक्षोत्र के कारण राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की तीव्रता वाली बारिश हुई. वहीं, सप्ताह के दौरान सबसे कम तापमान 1 फरवरी को 3.4 डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेंटीग्रेड 6 फरवरी को में दर्ज किया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में 12.5 मिली मीटर सामान्य वर्षा के मुकाबले राज्य में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. जो सामान्य से 95% कम है.
मौसमी विश्लेषण के अनुसार बिहार में उत्तर दक्षिण और पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है. जिस कारण आने वाले अगले 24 घंटो में न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट देखी जा सकती है. इसके साथ दिन में धूप खिली रहेगी.