पटना: बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बीते 24 घंटे में बिहार राज्य के दक्षिण भाग में सभी जगह एवं उत्तर बिहार के कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है.
बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना
राज्य के तराई वाले जिलों जैसे कि किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा जिलों में गुरुवार से वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. बिहार में आज बारिश सबसे अधिक बक्सर 10 सेंटीमीटर और सबसे कम किशनगंज 3 सेंटीमीटर हुई है. अगले दो दिनों में तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा. बिहार में न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 33.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.