पटना: बिहार में एक बार फिर मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया है. सोमवार को बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश (Heavy Rain) हुई. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. एक-दो जिलों में भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. वहीं कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गरज और वज्रपात (Rain Alert) का भी मामला सामने आया.
इसे भी पढे़ं- Bihar Weather Update: बिहार में गरज के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि बिहार में 20 जुलाई तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अगले 24 से 48 घंटे में पटना समेत 20 जिलों में भारी बारिश, जबकि 18 जिलों में भी हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में भारी तो कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए आज येलो अलर्ट (Yellow Alert) और ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इसी के साथ, अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग ने बिहार के सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सिवान में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के जारी किया है. इसके साथ ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों के कई इलाकों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: नहाने के दौरान मांझर कुंड में अचानक आई बाढ़, फंसे दो युवक
मौसम वैज्ञानिक के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में धीरे-धीरे मॉनसून की सक्रियता कम होगी. जुलाई महीने के बाद मानसून और कमजोर होगा. प्रति वर्ष की तुलना में अगर बात की जाए तो इस बार मॉनसून हर बार की अपेक्षा करीब 95% ही दर्ज होगा.
वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.