पटना: बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जल्द आने वाला है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि आज देर शाम तक इस परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है. बता दें कि शिक्षकों की भर्ती के लिए अगस्त में परीक्षा का आयोजन किया गया था. और अब अभ्यर्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि परीक्षा के बाद रिजल्ट पेंडिग में चला गया था. प्रारंभिक शिक्षकों को लेकर यह फंसा हुआ है.
3.90 लाख बीएड अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल: प्रारंभिक शिक्षकों की परीक्षा में बीएड अभ्यर्थी भी सम्मिलित हुए थे जिनकी संख्या 3.90 लाख है लेकिन सुप्रीम कोर्ट का इसी बीच निर्णय आ गया है कि प्राइमरी में बीएड अभ्यर्थी शिक्षक नहीं बन सकते हैं. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है और 20 अक्टूबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के बेंच पर इसकी सुनवाई होनी है. हालांकि आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि अभ्यर्थी धैर्य रखें, रिजल्ट तैयार करने में आयोग जुटा हुआ है.
अगस्त में परीक्षा का हुआ था आयोजन: गौरतलब हो कि 170461 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए बीपीएससी ने 24 से 26 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की थी. इसमें लगभग 80000 प्रारंभिक शिक्षकों के पद हैं. बताते चले की लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा. आयोग ने पहले से आंसर की जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इससे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जारी कटऑफ से उन्हें अधिक अंक प्राप्त हुए हैं नहीं. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर देने की तौयारी: सरकार की तैयारी है कि जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर दिया जाए. जॉइनिंग लेटर देने को लेकर भी एक भव्य कार्यक्रम करने की योजना है. उम्मीद है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को गांधी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर एक लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाए.