पटना: 2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े पैमाने पर बीपीएससी के माध्यम से चयनित नवनियुक्त 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं, जिसको लेकर महागठबंधन के नेता खूब वाहवाही लूट रहे हैं. इसी को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी कहा है कि नीतीश जी ने बिहार की जनता से जो वादा किया था वो पूरा कर के दिखाया है. कहा कि पूरे देश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है.
विपक्ष का काम सिर्फ सवाल खड़े करना: मंत्री ने कहा की बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जनता से जो भी वादा करते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं. विपक्ष का काम सिर्फ सवाल खड़ा करना है, लेकिन उन लोगों से जा कर पूछिए जिनके घर में नौकरी लगने से खुशी आई है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार देने का जो वादा किया था वो पूरा किया जा रहा है. एक लाख बीस हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है, जो सच्चाई है वो बिहार के युवा देख रहे हैं.
"पिछले साल गांधी मैदान से मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था कि 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे, इसी क्रम में 1 लाख 20 हजार युवाओं को पटना के गांधी मैदान से एक साथ नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. शायद बिहार ही नहीं बल्कि देश में इस लेवल की भर्ती हमलोगों ने तो नहीं देखी है."- संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार
अमित शाह के बिहार दौरे कुछ फर्क नहीं पड़ता: मंत्री संजय झा ने 5 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि कोई भी आए लेकिन उससे फर्क नहीं पड़ता है. आने वाले चुनाव में बिहार में इंडिया गठबंधन पूरा स्वीप करेगा. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन दिए जाने पर संजय झा ने कहा कि आईटी, ईडी और सीबीआई को पुरी तरह से क्लीन दिखना चाहिए, लेकिन इन सब पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. हालांकि मामला कोर्ट में हैं इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.