पटना: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है.कई वर्षों से फरार चल रहा कुख्यात मंटू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने उसे मुंबई से (Bihar STF Arrested Wanted Mantu Sharma) अरेस्ट किया हैं. फ्लाइट से मंटू शर्मा को पटना लाया जा रहा हैं. मंटू शर्मा ने गिरोह के कई सदस्यों के बारे में खुलासा किया हैं. मंटू शर्मा के ऊपर पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित राज्य के अन्य जिलों में दर्जनों हत्या और रंगदारी जैसे संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: हद हो गयी..! सिवान में तो JDU नेता से ही हो गई लूट, अपराधियों ने कनपटी पर पिस्टल सटाया और..
रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तारी: सूत्रों की मानें तो हाल ही में मंटू शर्मा ने मिठनपुरा के प्रॉपर्टी डीलर विक्कू सिंह उर्फ बिजेंद्र कुमार से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. उसने रंगदारी मांगने के लिए वीपीएन यानि इंटरनेट कॉलिंग का सहारा लिया था. इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. मंटू के खिलाफ पटना और मुजफ्फरपुर में हत्या रंगदारी समेत कई मामले भी दर्ज हैं. मंटू शर्मा को सीपीडब्ल्यूडी का टेंडर मैनेज करने का मास्टर माना जाता रहा है. पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ तीन कुख्यात गिरफ्तार
पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शंभू-मंटू गिरोह: मेयर समीर कुमार की हत्या 23 सितंबर 2018 को बाइक सवार अपराधियों ने एके-47 से कर दी थी. पूर्व मेयर के साथ उनके चालक रोहित कुमार की भी मौत घटनास्थल पर गोली लगने से हो गई थी. पूर्व मेयर घटना के वक्त अखाड़ाघाट स्थित अपने होटल से गोला बांध रोड, चंदवारा आजाद रोड होते हुए मिठनपुरा जा रहे थे. इस क्रम में बनारस बैंक चौक स्थित आजाद रोड चंदवारा में हत्या कर दी गई. इस मामले में शंभू-मंटू गिरोह की भूमिका मानी गई थी.
चुनाव लड़ चुका है शंभू सिंह: शंभू सिंह ने बाद के दिनों में आरजेडी के टिकट पर जेडीयू के कद्दावर नेता दिनेश सिंह के खिलाफ एमएलसी का चुनाव भी लड़ा था. मंटू शर्मा उसी शंभू सिंह का सहयोगी है. माना जा रहा है कि समीर हत्याकांड में ही मुजफ्फरपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी मंटू शर्मा उर्फ प्रद्युमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी गिरफ्तारी मुंबई से हुई है. उसे फ्लाइट से पटना लाने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरपुर लाया जाएगा. मंटू शर्मा मूल रूप से छपरा जिला के परसा थाना के बहलोलपुर गांव का रहने वाला है. लेकिन, मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार के कई शहर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में अचल संपत्ति अर्जित किये हुए है.