ETV Bharat / state

Patna News: स्कूल के रात्रि प्रहरियों ने किया जदयू कार्यालय का घेराव, लंबित वेतन भुगतान की मांग - protest in patna

पटना में विद्यालयों में तैनात रात्रि प्रहरी कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव (Night Guard Employees Union agitation in Patna ) किया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो और अधिक संख्या में आकर विधानसभा का घेराव करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:17 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को जदयू कार्यालय का घेराव (School Night Guard Employees Union agitation ) किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सदस्य अपनी कई मांगों को लेकर जदयू कार्यालय पहुंचे. कई महीनों से इन सभी का वेतन लंबित है. इसको लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ ने जदयू कार्यालय का घेराव किया. काफी समझाने के बाद सभी लोग यहां से रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः पटना: लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर प्रदर्शन, हजारों युवाओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कई महीने से नहीं मिला है वेतनः पटना के जदयू के प्रदेश कार्यालय का घेराव बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के कर्मचारियों ने किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा काफी दिन पहले हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाए जाने को लेकर रात्रि प्रहरी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था. साथ-साथ स्कूलों में कंप्यूटर की चोरी हो जाती थी, तो कभी टीवी की चोरी हो जाती थी. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रात्रि प्रहरी कर्मचारी नियुक्त किए थे. आज उन सभी को कई महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है. इसको लेकर आज जदयू कार्यालय का घेराव किया गया.

स्कूलों के स्मार्ट क्लास की सुरक्षा के लिए हुई थी नियुक्तिः सभी कर्मियों ने कहा कि अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो आगे हजारों की संख्या में विधानसभा का भी घेराव करेंगे. बिहार विद्यालय कर्मचारी प्रहरी संघ के कर्मचारी शिव शंकर मंडल ने बताया कि स्मार्ट क्लास की सुरक्षा के लिए हम लोगों की बहाली की गई थी. हम लोग रात भर जग कर उस कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास में लगे टीवी की सुरक्षा करते हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना, लेकिन हम लोगों का वेतन 25 महीने से भुगतान नहीं किया गया है, तो किन्ही का 20 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर हम लोग आज जदयू कार्यालय का घेराव के लिए पहुंचे हुए हैं. अगर सरकार हम लोगों की बात नहीं मानती है तो आगे चलकर हम लोग विधानसभा का भी घेराव करेंगे.

"स्मार्ट क्लास की सुरक्षा के लिए हम लोगों की बहाली की गई थी. हम लोग रात भर जग कर उस कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास में लगे टीवी की सुरक्षा करते हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना, लेकिन हम लोगों का वेतन 25 महीने से भुगतान नहीं किया गया है, तो किन्ही का 20 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है" -शिव शंकर मंडल, कर्मचारी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को जदयू कार्यालय का घेराव (School Night Guard Employees Union agitation ) किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सदस्य अपनी कई मांगों को लेकर जदयू कार्यालय पहुंचे. कई महीनों से इन सभी का वेतन लंबित है. इसको लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ ने जदयू कार्यालय का घेराव किया. काफी समझाने के बाद सभी लोग यहां से रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः पटना: लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर प्रदर्शन, हजारों युवाओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कई महीने से नहीं मिला है वेतनः पटना के जदयू के प्रदेश कार्यालय का घेराव बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के कर्मचारियों ने किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा काफी दिन पहले हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाए जाने को लेकर रात्रि प्रहरी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था. साथ-साथ स्कूलों में कंप्यूटर की चोरी हो जाती थी, तो कभी टीवी की चोरी हो जाती थी. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रात्रि प्रहरी कर्मचारी नियुक्त किए थे. आज उन सभी को कई महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है. इसको लेकर आज जदयू कार्यालय का घेराव किया गया.

स्कूलों के स्मार्ट क्लास की सुरक्षा के लिए हुई थी नियुक्तिः सभी कर्मियों ने कहा कि अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो आगे हजारों की संख्या में विधानसभा का भी घेराव करेंगे. बिहार विद्यालय कर्मचारी प्रहरी संघ के कर्मचारी शिव शंकर मंडल ने बताया कि स्मार्ट क्लास की सुरक्षा के लिए हम लोगों की बहाली की गई थी. हम लोग रात भर जग कर उस कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास में लगे टीवी की सुरक्षा करते हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना, लेकिन हम लोगों का वेतन 25 महीने से भुगतान नहीं किया गया है, तो किन्ही का 20 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर हम लोग आज जदयू कार्यालय का घेराव के लिए पहुंचे हुए हैं. अगर सरकार हम लोगों की बात नहीं मानती है तो आगे चलकर हम लोग विधानसभा का भी घेराव करेंगे.

"स्मार्ट क्लास की सुरक्षा के लिए हम लोगों की बहाली की गई थी. हम लोग रात भर जग कर उस कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास में लगे टीवी की सुरक्षा करते हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना, लेकिन हम लोगों का वेतन 25 महीने से भुगतान नहीं किया गया है, तो किन्ही का 20 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है" -शिव शंकर मंडल, कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.