पटनाः 19 जनवरी से शुरू हुई बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board)की इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा आज यानी 20 जनवरी को सभी प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में समाप्त हो जाएगी. वहीं मैट्रिक परीक्षा का इंटरनल असेसमेंट कल यानी 19 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 21 जनवरी तक चलेगा. मैट्रिक की मुख्य परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक चलेगी. इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड भी बोर्ड ने जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Board 12th Admit Card: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
1 फरवरी से 11 फरवरी तक इंटर की परीक्षाः बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगी, जबकि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 14 से 22 फरवरी तक दो शिफ्ट में होगी. इंटर की परीक्षा में 13,18 439 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 16, 35,383 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा के लिए 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि मैट्रिक के लिए 1500 सेंटर बनाए गए हैं.
मिलने लगे बीएसईबी इंटर हॉल टिकटः वहीं, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 (Bihar Board Intermediate Exam) का एडमिट कार्ड 17 जनवरी को जारी कर दिया गया है. छात्र बीएसईबी इंटर हॉल टिकट (BSEB Inter Hall Ticket) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट inter23.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसईबी कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड (BSEB Class 12th Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
मॉडल पेपर से छात्र करें तैयारीः बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी करने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किए गए मॉडल पेपर से तैयारी की जा सकती है. इससे एग्जाम पैटर्न भी बेहतर तरीके से समझ में आ जाएगा (BSEB 12th Exam 2023). मॉडल पेपर से प्रैक्टिस करके फाइनल परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट करना आसान हो जाता है.