पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों का उपचुनाव (Bihar By Election 2021) शनिवार को होना है. ये चुनाव सभी पार्टियों के प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है. सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता राजेश राठौर (Rajesh Rathore) का दावा है कि दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है. वहीं बीजेपी (BJP ) प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें- भकचोन्हर से सांड तक... लालू के वो 3 बयान जिसने बिहार में मचा दिया सियासी बवाल
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत होगी, क्योंकि वर्तमान के राज्य सरकार की नीति से जनता काफी निराश है. उसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.
"मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता इस नकारा सरकार के खिलाफ या इस धोखेबाज मित्र के खिलाफ अपना मत कांग्रेस के पक्ष में देगी. जनता के आशीर्वाद से हमारे दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है."- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का बड़ा बयान- लालू यादव चाहें तो मुझे गोली मरवा दें, इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस ना तीन में है, ना वह तेरह में है. यानी कांग्रेस के उम्मीदवार दूर-दूर तक मैदान में नजर नहीं आते हैं. सीधा मुकाबला जदयू और राजद के बीच है.
"कांग्रेस न तीन में है न तेरह में है. लालू यादव ने कांग्रेस के प्रभारी को क्या कहा सभी जानते हैं. लालू ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, उसका मतलब होता है बिना समझ वाला आदमी. ये शब्द कांग्रेस के प्रभारी के साथ साथ पूरी पार्टी के लिए भी है. कांग्रेस अपनी हरकतों से साबित कर रहा है कि लालू ने जो कहा है वह सही है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी
यह भी पढ़ें- ...तो क्या राष्ट्रीय राजनीति में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस पार्टी की मजबूरी हैं !
बता दें कि बिहार में 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन के दो प्रमुख दलों के मैदान में उतरने से मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस की मांग को दरकिनार करते हुए अपने प्रत्याशी उतार दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस बार दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारकर राजद को भी चुनौती दे दी है. लेकिन असल चुनौती तब सामने आई, जब कांग्रेस ने राजद के एमवाई समीकरण पर निशाना साधते हुए तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दो यादव चेहरों को पर्यवेक्षक बनाकर उतार दिया.
वहीं जदयू के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है, इसलिए जदयू अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों स्थानों पर खुद चुनाव प्रचार कर जनता से वोट मांगा था. इन दोनों सीटों के चुनावी जंग में सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है.