पटना: जदयू विधायक गोपाल मंडल ( JDU MLA Gopal Mandal ) एक बार फिर से चर्चा में हैं. गोपाल मंडल का तेजस ट्रेन का जो फोटा वायरल हो रहा है, उस पर जदयू के मंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं आरजेडी के तरफ से निशाना साधा जा रहा है.
पहली बार पटना से दिल्ली तक शुरुआत होने वाले तेजस ट्रेन में जदयू विधायक का अर्धनग्न फोटो जिस प्रकार से वायरल हुआ, उससे गोपाल मंडल एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. जदयू के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उनसे कोई संवाद नहीं हुआ है. उनसे बातचीत होने के बाद ही कुछ बोल सकते हैं. ऐसे यह ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है
मेरी जानकारी में नहीं है. किस तरह का फोटा वायरल है. संज्ञान में चीजें आ रही हैं और हम उनसे बात करेंगे क्या परिस्थिति थी- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जदयू
वहीं, आरजेडी ने गोपाल मंडल को लेकर सरकार और जदयू पर निशाना साधा है. आरजेडी ( RJD ) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि विधायक के कारण न केवल जदयू की छवि बल्कि बिहार की छवि को भी नुकसान पहुंचा है. सत्ताधारी दल जदयू के विधायक नंगा नाच कर रहे हैं, सत्ता के नशे में हैं.
दरअसल, तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच के सीट नम्बर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे. जबकि, जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान अपने परिवार के साथ उसी कोच में सीट नम्बर 22-23 पर थे. दोनों का टिकट पटना जंक्शन से नई दिल्ली का था.
ये भी पढ़ें- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA: तेजस एक्सप्रेस में नंग- धड़ंग घूमते रहे गोपाल मंडल, टोकने पर दी गाली
विधायक गोपाल मंडल कोच में कपड़े खोलकर गंजी और अंडरवियर पहने ही टॉयलेट गए थे. जब वो वापस लौटे तो प्रहलाद ने महिला पैसेंजर्स का हवाला देते हुए आपत्ति जताई. लेकिन विधायक ने समझने के बजाय उल्टे हंगामा खड़ा कर दिया. तब ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के आसपास थी.
आरपीएफ ने तत्काल इसकी सूचना पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की रेल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जवानों ने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद ट्रेन वहां से आगे के लिए निकल गई.
गौरतलब है कि गोपाल मंडल पहले भी अपने बयानों और कारनामों के लिए चर्चा में रहे हैं लेकिन पहले भी कोई कार्रवाई पार्टी की तरफ से नहीं हुई है. नए मामले में भी पार्टी कोई कार्रवाई करेगी, इसकी संभावना कम ही है. ऐसे गोपाल मंडल ने पूरे मामले पर अपनी गलती भी मान ली है और सफाई भी दी है.