पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) लगातार अपने बयानों और टिप्णियों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके ज्यादातार बयान सरकार विरोधी रहते हैं. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो जीतन राम मांझी ने एक के बाद एक कई सत्ता विरोधी बयान दिए हैं. लेकिन अब उन्होंने अपना रुख नरम किया है और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जमकर तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- मांझी की 'VIP' मुलाकात: बिहार में राजनीतिक उलटफेर के संकेत!
मांझी ने की नीतीश की तारीफ
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है समय पर पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण पंचायतों में परामर्श समिति का गठन करने जैसे कैबिनेट फ़ैसले लेने के लिए मा.@NitishKumar जी को धन्यवाद. परामर्श समितियों में वर्तमान पंचायत सदस्यों के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि भी शामिल होंगें जिससे गाँवों का विकास बाधित नहीं होगा. #लोकतंत्रकीजय
-
समय पर पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण पंचायतों में परामर्श समिति का गठन करने जैसे कैबिनेट फ़ैसले लेने के लिए मा.@NitishKumar जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परामर्श समितियों में वर्तमान पंचायत सदस्यों के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि भी शामिल होंगें जिससे गाँवों का विकास बाधित नहीं होगा।#लोकतंत्रकीजय
">समय पर पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण पंचायतों में परामर्श समिति का गठन करने जैसे कैबिनेट फ़ैसले लेने के लिए मा.@NitishKumar जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 1, 2021
परामर्श समितियों में वर्तमान पंचायत सदस्यों के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि भी शामिल होंगें जिससे गाँवों का विकास बाधित नहीं होगा।#लोकतंत्रकीजयसमय पर पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण पंचायतों में परामर्श समिति का गठन करने जैसे कैबिनेट फ़ैसले लेने के लिए मा.@NitishKumar जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 1, 2021
परामर्श समितियों में वर्तमान पंचायत सदस्यों के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि भी शामिल होंगें जिससे गाँवों का विकास बाधित नहीं होगा।#लोकतंत्रकीजय
यह भी पढ़ें- मांझी का ट्वीट- पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाए सरकार
पंचायत परामर्श समिति की नियुक्ति का स्वागत
दरअसल नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई. इस बैठक में पंचायत को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. कहा गया कि सरकार पंचायत परामर्श समिति की नियुक्ति करेगी. 15 जून को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. उसको ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में यह फैसला लिया गया. जिसका जीतन राम मांझी ने स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें- CM के कार्यों से संतुष्ट नहीं 'हम', नीतीश से जल्द मुलाकात करेंगे मांझी