ETV Bharat / state

बिहार पुलिस को बड़ी सफलता: अलग-अलग जिलों से 21 अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए सामान भी बरामद - बिहार पुलिस मुख्यालय

बिहार पुलिस ने लूटपाट के कई मामले का खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने हथियार के साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने दी है.

Bihar Police
Bihar Police
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 4:57 PM IST

पटना: बिहार पुलिस को अपराध के खिलाफ कई मामलों में सफलता मिली है. इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय ने प्रेस नोट जारी कर दी है. बता दें कि बिहार में अपराध रोकने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. लगातार पुलिस की ओर से बिहार के विभिन्न जिलों में छापेमारी अभियान जारी है. सीएम नीतीश ने भी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए है.

पहला मामला: पुलिस मुख्यालय के अनुसार सुपौल में 10 और 11 जनवरी की मध्य रात्रि सुपौल थाना अंतर्गत घूर घूर चौक स्थित देवनारायण चौधरी के घर से पांच अज्ञात हथियारबंद अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. भागने के क्रम में विस्फोटक का भी उपयोग अपराधियों ने किया गया था. इसके बाद चार लोगों के खिलाफ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी के दौरान कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 7959 रुपये, 28 किलो चांदी, देसी कट्टा, मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद किया गया है.

प्रेस नोट
प्रेस नोट

ये भी पढ़ें: बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले संविदा कर्मियों पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी

दूसरा मामला: 20 जनवरी 2021 को करीब 7:00 बजे सबल बीघा तीन मुहानी जमुई जिला के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तरुण यादव को तीन अपराध कर्मियों द्वारा लाठी से मार कर जख्मी कर दिया गया और उनके पास करीब 5 लाख रुपये लूट लिए गए थे. इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से लूटे गए रकम, मोटरसाइकिल, मोबाइल, पैन कार्ड, चेक बुक आदि बरामद किया है.

प्रेस नोट
प्रेस नोट

तीसरा मामला: 18 दिसंबर को खगड़िया जिला अंतर्गत दुकान से घर लौटते समय राजेश कुमार गुप्ता को कालीबारी मोहल्ला में उनके घर के सामने अज्ञात अपराधियों ने 300 ग्राम सोना और 60 हजार रुपये लूट लिए गए थे. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अपराधियों के पास से सामान भी बरामद किया गया है.

प्रेस नोट
प्रेस नोट

पटना: बिहार पुलिस को अपराध के खिलाफ कई मामलों में सफलता मिली है. इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय ने प्रेस नोट जारी कर दी है. बता दें कि बिहार में अपराध रोकने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. लगातार पुलिस की ओर से बिहार के विभिन्न जिलों में छापेमारी अभियान जारी है. सीएम नीतीश ने भी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए है.

पहला मामला: पुलिस मुख्यालय के अनुसार सुपौल में 10 और 11 जनवरी की मध्य रात्रि सुपौल थाना अंतर्गत घूर घूर चौक स्थित देवनारायण चौधरी के घर से पांच अज्ञात हथियारबंद अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. भागने के क्रम में विस्फोटक का भी उपयोग अपराधियों ने किया गया था. इसके बाद चार लोगों के खिलाफ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी के दौरान कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 7959 रुपये, 28 किलो चांदी, देसी कट्टा, मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद किया गया है.

प्रेस नोट
प्रेस नोट

ये भी पढ़ें: बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले संविदा कर्मियों पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी

दूसरा मामला: 20 जनवरी 2021 को करीब 7:00 बजे सबल बीघा तीन मुहानी जमुई जिला के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तरुण यादव को तीन अपराध कर्मियों द्वारा लाठी से मार कर जख्मी कर दिया गया और उनके पास करीब 5 लाख रुपये लूट लिए गए थे. इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से लूटे गए रकम, मोटरसाइकिल, मोबाइल, पैन कार्ड, चेक बुक आदि बरामद किया है.

प्रेस नोट
प्रेस नोट

तीसरा मामला: 18 दिसंबर को खगड़िया जिला अंतर्गत दुकान से घर लौटते समय राजेश कुमार गुप्ता को कालीबारी मोहल्ला में उनके घर के सामने अज्ञात अपराधियों ने 300 ग्राम सोना और 60 हजार रुपये लूट लिए गए थे. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अपराधियों के पास से सामान भी बरामद किया गया है.

प्रेस नोट
प्रेस नोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.