पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया गया कि विभाग ने मृत पुलिस कर्मियों के 116 परिजन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है. साथ ही ड्यूटी के दौरान मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजन को एकमुश्त 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण विशाल शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों वैशाली में अपराधियों से मुठभेड़ में मारे गए सिपाही अमिताभ बच्चन के परिवार को 25 लाख रुपया सहायता राशि दी गई.
ये भी पढ़ें : बिहार के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को अब दर-दर नहीं भटकना होगा, समिति का किया गया गठन, दिलाएगी राशि
दो आश्रित परिवार को मिली 25 लाख रुपये की सहायता राशि : विशाल शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यह फैसला लिया गया था कि अब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी. इसी के तहत इन्हें सहायता राशि स्वीकृत की गई. इसके अलावा कुछ दिन पहले समस्तीपुर में मवेशी चोर गिरोह को पकड़ने गए सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर यादव को अपराधियों ने गोली मार दी थी. उनके परिजनों को भी 25 लाख रुपया दिया गया है. साथ ही उनकी पत्नी को सम्मान राशि के रूप में अलग से 2 लाख रुपया प्रदान किया गया.
22 आश्रितों को लिपिक के पद पर नौकरी : विशाल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष यानी 2023 में लगभग 116 आश्रितों को नौकरी दी गई है. इसमें बाल सिपाही के पद पर 16 लोग हैं. वहीं सिपाही के पद पर 15 लोग है. लिपिक के पद पर 22 आश्रितों को नौकरी दी गई है तथा रिलैक्सेशन के आधार पर 63 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई है. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक एमओयू साइन किया गया है. जिसमें अलग अलग प्रकार के एटीएम के आधार पर तरह-तरह की सुविधा बिहार पुलिस को दी गई है. एयर एंबुलेंस की भी सुविधा एटीएम से मिलती है.
"पहले ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की मौत होने पर 2 लाख की राशि दी जाती थी, जिसे पिछले दिनों बढ़कर 25 लाख कर दिया गया है. हाल के दिनों में ही दो पुलिसकर्मी कर्तव्य के दौरान मारे गए थे. इन दो पुलिस कर्मियों के परिवार को 25 लाख रुपया एकमुश्त सहायता राशि दी गई. साथ ही 116 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई."-विशाल शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण