पटनाः मसौढ़ी के रहमतगंज मुहल्ले में बिहार पुलिस के सिपाही ने आत्महत्या कर ली (Bihar Police Constable Commit Sucide in Masaurhi). लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही उस घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. फौरन मुहल्ले वासियों ने इस बात की सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. सिपाही का नाम सरफराज आलम था.
यह भी पढ़ें- रजौन थाना पुलिस के सामने प्रेमी ने खाया जहर, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
जिस वक्त पुलिस युवक के घर पर पहुंची, उस वक्त युवक रूम में लगे पंखे से लटका हुआ था. उसने मोफलर को फंदा बनाया था और पंखे से लटक गया था. युवक की पहचान बिहार पुलिस के एक सिपाही सरफराज आलम के रूप में हुई है. मृतक जहानाबाद जिले के एक थाने में पदस्थापित था. वह अपनी पत्नी के साथ मसौढ़ी के रहमतगंज मुहल्ले में एक किराये के घर में रहता था. मृतक मूल रूप से भभुआ के रामगढ़ का निवासी था.
पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल में पाया है कि बीती रात मृतक की लड़ाई पत्नी से हुई थी. पुलिस यह भी मान रही है कि पत्नी के झगड़े से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP