ETV Bharat / state

मधुबनी जज-पुलिस मारपीट मामला: '..तो सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे बिहार के पुलिसकर्मी'

झंझारपुर एडीजे और पुलिस अधिकारियों के बीच मारपीट मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) का कहना है कि इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना के विरोध की वजह से बिहार के पुलिसकर्मी आने वाले दिनों में सामूहिक अवकाश पर भी जाने का मन बना रहे हैं. साथ ही काला फीता बांधकर विरोध करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Police Association
Bihar Police Association
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:47 PM IST

पटना: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) में एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) और पुलिसकर्मियों के बीच हुए मारपीट का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) का आरोप है कि इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सारा दोष सब इंस्पेक्टर पर मढ़ा जा रहा है, FIR भी पुलिस वालों पर ही किया गया है. वहीं, अभी तक इस मामले में ADJ के खिलाफ FIR दर्ज करने की कवायद तक शुरू नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें - मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: घायल पुलिस अधिकारियों के समर्थन में उतरा जिला पुलिस एसोसिएशन, जांच की मांग की

इस पूरे मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि, "इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना के विरोध की वजह से बिहार के पुलिसकर्मी आने वाले दिनों में सामूहिक अवकाश पर भी जाने का मन बना रहे हैं और हाल के दिनों में इस मामले को लेकर पुलिसकर्मी अपने गुस्से का जाहिर करने के लिए काला फीता बांधकर काम करते दिखाई देंगे."

मृत्युंजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में नीतिगत फैसले लिए जाएंगे और अब तक मधुबनी के एसपी सत्यप्रकाश से कई बार बात की गई है. तो वहीं इस मामले को लेकर दरभंगा के आईजी से भी बात हुई है. हालांकि, सभी वरीय अधिकारियों ने न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय ने बताया कि एसोसिएशन भी चाहता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और इस मामले में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई हो. 29 नवंबर को इस मामले पर पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है. इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी (DGP) को तलब किया है. सबकी नजर हाईकोर्ट की इस कार्रवाई पर टिकी हुई है.

यह भी पढ़ें - बिहार में जज के चैंबर में घुसकर थानेदार और एएसआई ने किया जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें - मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) में एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) और पुलिसकर्मियों के बीच हुए मारपीट का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) का आरोप है कि इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सारा दोष सब इंस्पेक्टर पर मढ़ा जा रहा है, FIR भी पुलिस वालों पर ही किया गया है. वहीं, अभी तक इस मामले में ADJ के खिलाफ FIR दर्ज करने की कवायद तक शुरू नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें - मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: घायल पुलिस अधिकारियों के समर्थन में उतरा जिला पुलिस एसोसिएशन, जांच की मांग की

इस पूरे मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि, "इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना के विरोध की वजह से बिहार के पुलिसकर्मी आने वाले दिनों में सामूहिक अवकाश पर भी जाने का मन बना रहे हैं और हाल के दिनों में इस मामले को लेकर पुलिसकर्मी अपने गुस्से का जाहिर करने के लिए काला फीता बांधकर काम करते दिखाई देंगे."

मृत्युंजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में नीतिगत फैसले लिए जाएंगे और अब तक मधुबनी के एसपी सत्यप्रकाश से कई बार बात की गई है. तो वहीं इस मामले को लेकर दरभंगा के आईजी से भी बात हुई है. हालांकि, सभी वरीय अधिकारियों ने न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय ने बताया कि एसोसिएशन भी चाहता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और इस मामले में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई हो. 29 नवंबर को इस मामले पर पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है. इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी (DGP) को तलब किया है. सबकी नजर हाईकोर्ट की इस कार्रवाई पर टिकी हुई है.

यह भी पढ़ें - बिहार में जज के चैंबर में घुसकर थानेदार और एएसआई ने किया जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें - मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.