पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पांचवें चरण का नामांकन जारी है. नामांकन के दौरान प्रत्याशी समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी कड़ी में धनरूआ प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दौरान (Nomination In Dhanrua) हजारों की संख्या में भीड़ जुट रही है. जिससे प्रशासनिक इंतजाम की कलई खुल रही है. नतीजतन भीड़ के कारण पटना-गया स्टेट हाइवे पर दो घंटों तक जाम की स्थिति बन गई.
इसे भी पढ़ें : धनरुआ पंचायत चुनाव के लिए नामकंन शुरू, पर्चा दाखिले के लिए बनाए गए 12 काउंटर
धनरुआ प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मुख्य इंट्री गेट पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. वहीं इस दौरान एक महिला प्रत्याशी इस भगदड़ में गिर गई. हालांकि उसे हटा लिया गया. हांलाकि प्रशासनिक कुव्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
वहीं, हंगामे व जाम की सूचना के बाद मौकै पर पहुंचे एसडीएम, एएसपी ने खुद हाथों में लाठियां लेकर भीड़ को खदेड़ते नजर आये. दूसरे दिन एक अनुमान के मुताबिक 50 हजार की भीड़ का हुजूम देखा गया. नामकंन के लिए 12 कांउटर पर 6 मजिस्ट्रेट और 6 एआरओ की तैनाती थी. बावजूद हर काउंटर पर दिनभर बदइंतजामी का माहौल रहा.
बता दें कि प्रत्याशियों के नामांकन के लिए कुल छह पदों के लिए 12 अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं. इनमें मुखिया के लिए स्वर्ण जयंती भवन में दो काउंटर , पंचायत समिति के लिए आत्मा भवन में दो काउंटर , सरपंच के लिए कल्याण भवन में दो काउंटर , पंच के लिए मनरेगा भवन में दो काउंटर व वार्ड सदस्य के लिए सीडीपीओ कार्यालय और जनप्रतिनिधि भवन में कुल चार काउंटर बनाए गए हैं. फिर भी नामांकन के दौरान भीड़ भाड़ की स्थिति बन जा रही है.
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होना है. मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव है. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.
वहीं 24 सितंबर पहले चरण के मतदान के बाद परिणाम घोषित हो चुके हैं. 29 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव है जिसके बाद चुनाव की मतगणना होगी. आपको बता दें कि पहले चरण में कुल 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम