ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - etv news

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी..

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:25 AM IST

आज राष्ट्रपति विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष
बिहार की राजधानी पटना में बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. फरवरी से ही शताब्दी समारोह के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी क्रम में आज भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे. आज राष्ट्रपति विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष लगाएंगे और शताब्दी स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद सभा को भी संबोधित करेंगे.

कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD
कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए बिहार के सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और विपक्ष कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. दोनों ओर से धुआंधार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर राजद (RJD) की परेशानी बढ़ा दी है. यह देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसके तहत वे कुशेश्वरस्थान में 21 से 23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे. इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव 25 और 27 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से कुशेश्वरस्थान का दौरा कर सभा करेंगे.

चिराग पासवान का जनसंपर्क अभियान
लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) बुधवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwar asthan Assembly By-election) में अपने प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. मतदाता से हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को भी चिराग उपचुनाव को लेकर लोजपा की उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.

इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली एम्स के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी पीएम कार्यालय की ओर से दी गई है. इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के एक हिस्से के रूप में 806 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण किया गया है.

आज पूरा होगा 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण
भारत आज कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ (100 crore vaccinations) डोज देने का मुकाम हासिल कर लेगा. 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.

अररिया में भारी बारिश से सड़कों में कटाव शुरू
बिहार के अररिया जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है लेकिन दूसरी ओर बारिश (Heavy Rain In Araria) के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अररिया में तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बकरा और परमान नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. नदियों में जलस्तर में अचानक से वृद्धि होने से कई इलाकों में पानी भी प्रवेश कर गया है. सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव जोकीहाट प्रखंड में पड़ रहा है. इस खबर पर आज नजर बनी रहेंगी.

बिहार के आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी
बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने राजधानी पटना समेत आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट (Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड से शिफ्ट होकर बिहार के ऊपरी हिस्सों पर बना हुआ है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाएं उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक बह रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल जिले के कुछ स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है.

आज राष्ट्रपति विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष
बिहार की राजधानी पटना में बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. फरवरी से ही शताब्दी समारोह के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी क्रम में आज भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे. आज राष्ट्रपति विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष लगाएंगे और शताब्दी स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद सभा को भी संबोधित करेंगे.

कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD
कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए बिहार के सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और विपक्ष कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. दोनों ओर से धुआंधार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर राजद (RJD) की परेशानी बढ़ा दी है. यह देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसके तहत वे कुशेश्वरस्थान में 21 से 23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे. इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव 25 और 27 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से कुशेश्वरस्थान का दौरा कर सभा करेंगे.

चिराग पासवान का जनसंपर्क अभियान
लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) बुधवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwar asthan Assembly By-election) में अपने प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. मतदाता से हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को भी चिराग उपचुनाव को लेकर लोजपा की उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.

इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली एम्स के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी पीएम कार्यालय की ओर से दी गई है. इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के एक हिस्से के रूप में 806 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण किया गया है.

आज पूरा होगा 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण
भारत आज कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ (100 crore vaccinations) डोज देने का मुकाम हासिल कर लेगा. 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.

अररिया में भारी बारिश से सड़कों में कटाव शुरू
बिहार के अररिया जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है लेकिन दूसरी ओर बारिश (Heavy Rain In Araria) के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अररिया में तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बकरा और परमान नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. नदियों में जलस्तर में अचानक से वृद्धि होने से कई इलाकों में पानी भी प्रवेश कर गया है. सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव जोकीहाट प्रखंड में पड़ रहा है. इस खबर पर आज नजर बनी रहेंगी.

बिहार के आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी
बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने राजधानी पटना समेत आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट (Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड से शिफ्ट होकर बिहार के ऊपरी हिस्सों पर बना हुआ है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाएं उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक बह रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल जिले के कुछ स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.