पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी
बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 9 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के भाव में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. पटना में पेट्रोल 106.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.00 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट देख बरसे तेज प्रताप
राष्ट्रीय जनता दल ने एक दिन पहले ही विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट को लेकर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पर सवाल खड़े दिए. दरअसल, इस लिस्ट में 20 नेताओं का नाम शामिल है, जिसमें पहले नंबर पर लालू यादव और दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है. लेकिन इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम नहीं है. इन नामों को लेकर एनडीए की ओर से भी प्रतिक्रिया आ रही है. आज इन मुद्दों पर नजर बनी रहेंगी.
आगरा से रैलियों की शुरुआत
बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी अब यूपी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. वीआईपी के प्रवक्ता के मुताबिक, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी कई रैली करेंगे. उनकी रैलियों की शुरुआत आज यानी 9 अक्टूबर से आगरा से होगी. वीआईपी पार्टी अकेले सभी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं' इसी मुद्दे पर अडिग मुकेश सहनी आगामी 9 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चुनावी सभाओं में मौजूद रहेंगे.
दस जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी
दीपावली और छठ (Diwali and Chhath) के मौके पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे ने दस जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी दी है. श्रीमाता वैष्णोदेवी तक यात्रियों को जाने की सुविधा मिलेगी. आज से इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. जो अगले 22 नवंबर तक रहेगा. हफ्ते में दो दिन और तीन दिन चलने वाली ट्रेनों को चलाने की रेलवे ने अधिकारिक घोषणा की है.
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा
आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आज के दिन माता चंद्रघंटा की पूजा होती है. चंद्रघंटा जैसा की नाम से प्रतीत हो रहा है. सिर पर चंद्र और हाथों में घंटा लिए देवी के स्वरूप का पूजन करने से अहंकार, क्रोध से मुक्ति मिल जाती है. मां चंद्रघंटा का स्वरुप सौम्यता एवं शांति से भरा हुआ होता है. इसके अलावा माता चंद्रघंटा सभी कष्टों का निवारण भी करती हैं.
वैक्सीनेशन महाअभियान
कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को गति देने के लिए आज मुंगेर जिले में 500 से अधिक सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया जाएगा. इस टीकाकरण महाअभियान में जीविका, आशा, सेविका, सहायिका द्वारा घर-घर घूम कर प्रथम और दूसरे डोज का टीका दिया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से बुजुर्ग, बीमार व लाचार व्यक्तियों के घर पर जाकर टीकाकरण किया जाएगा.