पटना: बिहार में राज्यपाल फागू चौहान की जगह राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर लेंगे. बिहार के नए राज्यपाल को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें राजभवन के राजेन्द्र मंडप में शपथ दिलवाएंगे. नए राज्यपाल के शपथ समारोह के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी, बिहार सरकार में शामिल मंत्रिगण और अन्य लोगों की मौजूदगी रहेगी. अर्लेकर आज सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से सीधे राजभवन पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- Governor of Bihar: फागू चौहान को CM नीतीश और तेजस्वी ने दी विदाई, शुक्रवार को नये राज्यपाल लेंगे शपथ
ये है शपथ ग्रहण का समय: आज दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में नए राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इससे पहले फागू चौहान को सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विदाई दी. शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गई है. राजेन्द्र मंडप की साज-सज्जा और गेस्ट के स्वागत के लिए भी इंतजाम किए जा चुके हैं.
कौन हैं राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर? : बिहार के नए राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं. बिहार के राज्यपाल बनने से पहले वो हिमाचल के राज्यपाल थे. विश्वनाथ अर्लेकर गोवा सरकार में ही वन पर्यावरण मंत्री के साथ-साथ पंचायती मंत्री भी रह चुके हैं. बता दें कि फागू चौहान साढ़े तीन साल बाद उनका ट्रांसफर मेघालय के राज्यपाल के पद पर किया गाय है.
जेडीयू ने नियुक्ति पर उठाए सवाल: इधर बिहार में राज्यपाल बदले जाने को लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर तंज कसा है. जेडीयू ने कहा है कि बीजेपी उन्हीं को राज्यपाल बनाती है जो उनके पूर्णकालिक कार्यकर्ता रहे हैं या ऐसे अफसरशाह या न्यायपालिका से जुड़े लोग रहे हैं. नए राज्यपाल से बिहार सरकार की ट्यूनिंग कैसी रहने वाली है इसपर सभी की नजर है. फिलहाल जेडीयू इसे परंपरा तोड़कर नए राज्यपाल की नियुक्ति का आरोप लगा रही है.