ETV Bharat / state

बिहार में फिर डराने लगा कोरोना संक्रमण का चढ़ता ग्राफ, 662 नए मरीज मिले - बिहार में कोरोना

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ रहा है.

बिहार में फिर डराने लगा कोरोना
बिहार में फिर डराने लगा कोरोना
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 9:01 PM IST

पटना: बिहार में करीब ढाई महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक 662 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी. इसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2363 हो चुकी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.52 फीसदी हुई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बांका लौटे रघुवीर वापस नहीं जाना चाहते मुंबई, उनका 'बम्बईया मोमो' बना लोगों की पसंद

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 63,846🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 2,62, 733 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 2363 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.52 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/cHIqFDAlya

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य में 60,262 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. इससे पहले राज्य में 31 मार्च को 289, 30 मार्च को 74, 29 मार्च को 239, 28 मार्च को 351, 27 मार्च को 195, 26 मार्च को 211 और 25 मार्च को 258 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी.

पटना में सर्वाधिक 287 नए संक्रमित मिले

बिहार में बुधवार को 259 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. समस्तीपुर 56, गया में 19, जहानाबाद 17, भागलपुर 15, वैशाली 15, मुंगेर-भोजपुर-बेगूसराय में 12-12, औरंगाबाद और रोहतास में 11-11 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त बाकी जिलों में 10 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले.

ये भी पढ़ें- ऐसे हारेगा कोरोना! पटना रेलवे स्टेशन पर लापरवाही बढ़ी, ना मास्क...ना सोशल डिस्टेंसिंग

2,62, 529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2,66, 015 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें 2,62, 529 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित 1578 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

पटना: बिहार में करीब ढाई महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक 662 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी. इसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2363 हो चुकी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.52 फीसदी हुई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बांका लौटे रघुवीर वापस नहीं जाना चाहते मुंबई, उनका 'बम्बईया मोमो' बना लोगों की पसंद

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 63,846🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 2,62, 733 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 2363 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.52 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/cHIqFDAlya

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य में 60,262 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. इससे पहले राज्य में 31 मार्च को 289, 30 मार्च को 74, 29 मार्च को 239, 28 मार्च को 351, 27 मार्च को 195, 26 मार्च को 211 और 25 मार्च को 258 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी.

पटना में सर्वाधिक 287 नए संक्रमित मिले

बिहार में बुधवार को 259 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. समस्तीपुर 56, गया में 19, जहानाबाद 17, भागलपुर 15, वैशाली 15, मुंगेर-भोजपुर-बेगूसराय में 12-12, औरंगाबाद और रोहतास में 11-11 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त बाकी जिलों में 10 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले.

ये भी पढ़ें- ऐसे हारेगा कोरोना! पटना रेलवे स्टेशन पर लापरवाही बढ़ी, ना मास्क...ना सोशल डिस्टेंसिंग

2,62, 529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2,66, 015 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें 2,62, 529 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित 1578 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.