पटना: गुजरात में आए वायु तूफान से निबटने के लिए बिहार से एनडीआरएफ की 6 टीम बुधवार को रवाना हो गई. मालूम हो कि यह टीम अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन तथा संचार उपकरणों से लैस है.
9वीं एनडीआरएफ की 6 टीम उप कमांडेंट हरिचरण प्रसाद और सहायक कमांडेंट अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में वायु तूफान से निपटने के लिए तैयार है. टीम पटना एयरपोर्ट से जामनगर एयरपोर्ट के लिए एयर फोर्स के एयरक्राफ्ट सी-17 विमान से रवाना हुई है.
किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम है टीम
बता दें कि टीम के साथ चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में मेडिकल स्टाफ भी जीवन रक्षक दवाइयों के साथ मौजूद हैं. जो कि जरूरतमंद लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराएंगे. इस बारे में एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि टीम में 150 से ज्यादा बचावकर्मी शामिल हैं. यह सभी बचावकर्मी चक्रवात के दौरान हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. सभी कर्मी आपदा की इस घड़ी में स्थानीय प्रशासन के साथ कुशल समन्वय स्थापित कर लोगों को हर संभव मदद करेंगे.