ETV Bharat / state

Bihar Nagar Nikay Result : बिहार नगर निकाय चुनाव पर BJP का बड़ा दावा, RJD ने दिया ये जवाब - पटना नगर निगम

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 बिहार में बीजेपी ने दावा किया कि बिहार नगर निकाय चुनाव में उसके समर्थित अधिकांश उम्मीदवार महापौर और उपमहापौर के पद जीत गये हैं. बीजेपी के इस दावे पर आरजेडी ने करारा जवाब दिया है. आरजेडी ने कहा है कि व्यक्तिगत उम्मीदवारों की जीत को किसी पार्टी की जीत से जोड़ना ठीक नहीं है. बता दें कि 17 में से छह नगर निगम में बीजेपी समर्थित महापौर चुना गया है, जबकि छह पर ही महाठबंधन समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिली है. पढ़ें पूरी खबर

बिहार नगर निकाय चुनाव पर BJP का बड़ा दावा
बिहार नगर निकाय चुनाव पर BJP का बड़ा दावा
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 1:50 PM IST

पटना: बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 में बीजेपी समर्थित ज्यादा प्रत्याशियों के विजयी होने से पार्टी उत्साहित है. पटना नगर निगम (Patna municipal corporation) के मेयर पद पर फिर से कब्जा जमाने वाली सीता साहू और डिप्टी मेयर पद पर जीती रेशमी चंद्रवंशी भी बीजेपी समर्थित बताई (BJP claims on Bihar Nagar Nikay Chunav) जाती हैं. वैसे, बिहार में नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होते, लेकिन सभी राजनीतिक दलों की नजर इस चुनाव पर लगी थी. इस चुनाव में विभिन्न पदों पर जीते प्रत्याशी सत्ताधारी महागठबंधन समर्थित भी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: DMCH में 21 साल की मेडिकल छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को हराया, जानें कौन है Sannu Kumari

बिहार नगर निकाय चुनाव में बीजेपी समर्थकों का दबदबा : शुक्रवार को मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे आने शुरू होने के साथ बीजेपी कार्यालय में भी खुशी देखी गई. पटना नगर निगम में सीता साहू ने मजहबी को पराजित किया (Patna Nagar Nigam Election 2022), तो डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी विजई हुई. बीजेपी के नेताओं का दावा है कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिन 17 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव हुए, उनमें से आधे से अधिक जगहों पर बीजेपी समर्थकों का दबदबा रहा. महागठबंधन का दावा है कि कई क्षेत्रों में उसके कार्यकतार्ओं की भी जीत हुई है.

पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत : कटिहार मेयर पद पर जीती उषा देवी अग्रवाल बीजेपी एमएलसी आशोक अग्रवाल की पत्नी हैं. मुजफ्फरपुर नगर निगम (निर्मला देवी), भागलपुर नगर निगम (वसुंधरा लाल), आरा नगर निगम (इंदु देवी) और छपरा (सारण) नगर निगम (राखी गुप्ता) में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने मेयर पद जीता. जबकि, गया नगर निगम (गणेश पासवान), पूर्णिया नगर निगम (विभा कुमारी), मुंगेर नगर निगम (कुमकुम देवी) और बेगूसराय नगर निगम (पिंकी कुमारी) में मेयर पद पर महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जबकि बिहार शरीफ से मेयर पद पर जीती अनिता देवी जेडीयू समर्थित बताई जा रही है. हालांकि आरजेडी इसे दल से जोड़कर देखने को सही नही मानते है.

बिहार नगर निकाय चुनाव पर BJP का बड़ा दावा : बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ''नगर निकाय चुनाव परिणामों से स्पष्ट संकेत हैं कि लोगों ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को खारिज कर दिया है. पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सीवान और सारण सहित कई नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर बीजेपी समर्थित अधिकांश उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.''

''विधानसभा उपचुनाव परिणाम से ही यह संकेत मिल गए थे कि बिहार के लोग महागठबंधन को नकार चुके हैं, नगर निकाय चुनाव ने इस संकेत पर मुहर लगा दी. आज नगर निकाय चुनाव में जीते प्रत्याशी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.'' - मनोज शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

''राज्य में नगर निकाय चुनाव राजनीतिक दल की तर्ज पर नहीं हुए और किसी उम्मीदवार की जीत को किसी राजनीतिक दल की जीत घोषित नहीं किया जा सकता है. यह चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़े गए और यह प्रत्याशियों की जीत है.'' - मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

28 दिसंबर को हुए थे मतदान: बता दें कि इस चुनाव में 23 जिलों में 11,127 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा था. 28 दिसंबर को 23 जिलों में 135 नगर निकायों में 1529 वाडरें समेत 1665 पदों के लिए चुनाव हुए थे. हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने सूबे में शहरी स्थानीय निकायों के मतदान को प्रभावित किया था, जिसमें लगभग 62 लाख मतदाताओं में से 57.17 प्रतिशत वोट कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. फिलहाल, इन नतीजों को आगामी लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है.

पटना: बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 में बीजेपी समर्थित ज्यादा प्रत्याशियों के विजयी होने से पार्टी उत्साहित है. पटना नगर निगम (Patna municipal corporation) के मेयर पद पर फिर से कब्जा जमाने वाली सीता साहू और डिप्टी मेयर पद पर जीती रेशमी चंद्रवंशी भी बीजेपी समर्थित बताई (BJP claims on Bihar Nagar Nikay Chunav) जाती हैं. वैसे, बिहार में नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होते, लेकिन सभी राजनीतिक दलों की नजर इस चुनाव पर लगी थी. इस चुनाव में विभिन्न पदों पर जीते प्रत्याशी सत्ताधारी महागठबंधन समर्थित भी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: DMCH में 21 साल की मेडिकल छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को हराया, जानें कौन है Sannu Kumari

बिहार नगर निकाय चुनाव में बीजेपी समर्थकों का दबदबा : शुक्रवार को मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे आने शुरू होने के साथ बीजेपी कार्यालय में भी खुशी देखी गई. पटना नगर निगम में सीता साहू ने मजहबी को पराजित किया (Patna Nagar Nigam Election 2022), तो डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी विजई हुई. बीजेपी के नेताओं का दावा है कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिन 17 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव हुए, उनमें से आधे से अधिक जगहों पर बीजेपी समर्थकों का दबदबा रहा. महागठबंधन का दावा है कि कई क्षेत्रों में उसके कार्यकतार्ओं की भी जीत हुई है.

पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत : कटिहार मेयर पद पर जीती उषा देवी अग्रवाल बीजेपी एमएलसी आशोक अग्रवाल की पत्नी हैं. मुजफ्फरपुर नगर निगम (निर्मला देवी), भागलपुर नगर निगम (वसुंधरा लाल), आरा नगर निगम (इंदु देवी) और छपरा (सारण) नगर निगम (राखी गुप्ता) में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने मेयर पद जीता. जबकि, गया नगर निगम (गणेश पासवान), पूर्णिया नगर निगम (विभा कुमारी), मुंगेर नगर निगम (कुमकुम देवी) और बेगूसराय नगर निगम (पिंकी कुमारी) में मेयर पद पर महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जबकि बिहार शरीफ से मेयर पद पर जीती अनिता देवी जेडीयू समर्थित बताई जा रही है. हालांकि आरजेडी इसे दल से जोड़कर देखने को सही नही मानते है.

बिहार नगर निकाय चुनाव पर BJP का बड़ा दावा : बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ''नगर निकाय चुनाव परिणामों से स्पष्ट संकेत हैं कि लोगों ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को खारिज कर दिया है. पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सीवान और सारण सहित कई नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर बीजेपी समर्थित अधिकांश उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.''

''विधानसभा उपचुनाव परिणाम से ही यह संकेत मिल गए थे कि बिहार के लोग महागठबंधन को नकार चुके हैं, नगर निकाय चुनाव ने इस संकेत पर मुहर लगा दी. आज नगर निकाय चुनाव में जीते प्रत्याशी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.'' - मनोज शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

''राज्य में नगर निकाय चुनाव राजनीतिक दल की तर्ज पर नहीं हुए और किसी उम्मीदवार की जीत को किसी राजनीतिक दल की जीत घोषित नहीं किया जा सकता है. यह चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़े गए और यह प्रत्याशियों की जीत है.'' - मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

28 दिसंबर को हुए थे मतदान: बता दें कि इस चुनाव में 23 जिलों में 11,127 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा था. 28 दिसंबर को 23 जिलों में 135 नगर निकायों में 1529 वाडरें समेत 1665 पदों के लिए चुनाव हुए थे. हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने सूबे में शहरी स्थानीय निकायों के मतदान को प्रभावित किया था, जिसमें लगभग 62 लाख मतदाताओं में से 57.17 प्रतिशत वोट कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. फिलहाल, इन नतीजों को आगामी लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.