ETV Bharat / state

Bihar Nagar Nikay Chunav: निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न, अररिया में सबसे अधिक वोटिंग - bihar nagar nikay chunav 2023

बिहार निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण में कुल 55.29 फीसदी मतदान हुआ. कुल 4031 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतों की गिनती 11 जून यानी कि रविवार को की जाएगी. कहां हुआ कितना मतदान जानें..

Bihar Nagar Nikay Chunav
Bihar Nagar Nikay Chunav
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:19 PM IST

दीपक प्रसाद का बयान

पटना: नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार को नगर निकाय के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 21 जिलों के 45 अनुमंडल अंतर्गत 60 नगरपालिकाओं में वोट कास्ट हुआ. मतदान के लिए 1673 मतादान केंद्र बनाए गए थे. मनेर नगर परिषद को छोड़कर कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

पढ़ें- Motihari News: नगर परिषद और केसरिया नगर पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

कितना रहा मतदान का प्रतिशत: तीसरे चरण में 806 पदों की लिए मतदान किया गया है.मतदान प्रतिशत की बात करें तो मतदाताओं में निकाय चुनाव को लेकर उत्साह कम ही देखने को मिला. कुल 55.29 प्रतिशत पोलिंग हुई जिसमें 54.08 फीसदी महिलाओं ने तो 56.64 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया.

अररिया में सबसे ज्यादा तो गया में सबसे कम वोटिंग: वहीं 20 जिलों के विभिन्न निकायों के लिए 31 खाली सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. अररिया में सबसे अधिक 82.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं गया में सबसे कम 40.97 प्रतिशत मतदान हुआ. 31 जिलो के 60 नगरपालिकाओ में चुनाव हुआ.

बज्रगृह में ईवीएम: राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने कहा कि मतदाताओं की पहचान के लिए फेशियल रेगुलराइजेशन सिस्टम का उपयोग किया गया था, जिससे कि बोगस वोटरों की पहचान हो पाई है. ईवीएम को मतदान के उपरांत बज्रगृह में रखा गया है. वहां पर पारंपरिक लॉक के साथ अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक लॉक का उपयोग किया गया है.

"इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए 3330 पुलिस पदाधिकारी और 12187 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया था. सबसे ज्यादा अररिया में मतदान हुआ है. निगरानी दल द्वारा वाहनों की जांच कर में 3,06,76,008 रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया है. "-दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

बनाए गए थे 1673 मतदान केंद्र: आज के चुनाव में 1673 मतदान केंद्र जबकि 981 भवन बनाए गए थे. कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 12 लाख 69 हजार 900 कुल मतदाताओं की संख्या थी. इसमें से पुरुष मतदाता 665934 और महिला मतदाता 603902 थीं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में 3321 पुलिस अधिकारी और 12187 पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी.

कितने उम्मीदवारों की होगा किस्मत का फैसला: तीसरे चरण में कुल 4431 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इनमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 2197 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 2234 है. 9 उम्मीदवारों का चुनाव से पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.

वहीं आम निर्वाचन 2023 के तहत आठ प्रत्याशी वार्ड पार्षद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं उप निर्वाचन के लिए वार्ड पार्षद पद पर एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं. 11 जून तो तीसरे चरण की मतगणना की जाएगी.

फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ था हंगामा: वहीं इन सबके बीच मनेर नगर परिषद चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर केंद्र में जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस से लोगों की नोकझोंक भी हो गई थी. बाद में मौके पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाया. हंगामे के बाद एसडीएम ने तमाम बूथों का निरीक्षण भी किया.

"मनेर परिषद में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. तमाम बूथों का निरीक्षण भी किया गया. पूरे इलाके में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया. जिससे लोगों के बीच संदेश जाए कि प्रशासन भी पूरी तरह से एक्टिव है. फर्जी वोटिंग की बात सरासर गलत खबर थी.:- प्रदीप कुमार सिंह ,दानापुर एसडीएम

दीपक प्रसाद का बयान

पटना: नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार को नगर निकाय के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 21 जिलों के 45 अनुमंडल अंतर्गत 60 नगरपालिकाओं में वोट कास्ट हुआ. मतदान के लिए 1673 मतादान केंद्र बनाए गए थे. मनेर नगर परिषद को छोड़कर कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

पढ़ें- Motihari News: नगर परिषद और केसरिया नगर पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

कितना रहा मतदान का प्रतिशत: तीसरे चरण में 806 पदों की लिए मतदान किया गया है.मतदान प्रतिशत की बात करें तो मतदाताओं में निकाय चुनाव को लेकर उत्साह कम ही देखने को मिला. कुल 55.29 प्रतिशत पोलिंग हुई जिसमें 54.08 फीसदी महिलाओं ने तो 56.64 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया.

अररिया में सबसे ज्यादा तो गया में सबसे कम वोटिंग: वहीं 20 जिलों के विभिन्न निकायों के लिए 31 खाली सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. अररिया में सबसे अधिक 82.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं गया में सबसे कम 40.97 प्रतिशत मतदान हुआ. 31 जिलो के 60 नगरपालिकाओ में चुनाव हुआ.

बज्रगृह में ईवीएम: राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने कहा कि मतदाताओं की पहचान के लिए फेशियल रेगुलराइजेशन सिस्टम का उपयोग किया गया था, जिससे कि बोगस वोटरों की पहचान हो पाई है. ईवीएम को मतदान के उपरांत बज्रगृह में रखा गया है. वहां पर पारंपरिक लॉक के साथ अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक लॉक का उपयोग किया गया है.

"इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए 3330 पुलिस पदाधिकारी और 12187 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया था. सबसे ज्यादा अररिया में मतदान हुआ है. निगरानी दल द्वारा वाहनों की जांच कर में 3,06,76,008 रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया है. "-दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

बनाए गए थे 1673 मतदान केंद्र: आज के चुनाव में 1673 मतदान केंद्र जबकि 981 भवन बनाए गए थे. कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 12 लाख 69 हजार 900 कुल मतदाताओं की संख्या थी. इसमें से पुरुष मतदाता 665934 और महिला मतदाता 603902 थीं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में 3321 पुलिस अधिकारी और 12187 पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी.

कितने उम्मीदवारों की होगा किस्मत का फैसला: तीसरे चरण में कुल 4431 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इनमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 2197 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 2234 है. 9 उम्मीदवारों का चुनाव से पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.

वहीं आम निर्वाचन 2023 के तहत आठ प्रत्याशी वार्ड पार्षद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं उप निर्वाचन के लिए वार्ड पार्षद पद पर एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं. 11 जून तो तीसरे चरण की मतगणना की जाएगी.

फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ था हंगामा: वहीं इन सबके बीच मनेर नगर परिषद चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर केंद्र में जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस से लोगों की नोकझोंक भी हो गई थी. बाद में मौके पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाया. हंगामे के बाद एसडीएम ने तमाम बूथों का निरीक्षण भी किया.

"मनेर परिषद में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. तमाम बूथों का निरीक्षण भी किया गया. पूरे इलाके में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया. जिससे लोगों के बीच संदेश जाए कि प्रशासन भी पूरी तरह से एक्टिव है. फर्जी वोटिंग की बात सरासर गलत खबर थी.:- प्रदीप कुमार सिंह ,दानापुर एसडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.