ETV Bharat / state

Bihar Municipal Election: खगड़िया में सबसे अधिक 68.39 %, पटना में सबसे कम 39.17 % मतदान - Highest Voting In Khagaria

दूसरे फेज का बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 संपन्न (Bihar Municipal Election 2022 End) हो गया. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर कई कदम उठाये जाने के बाद पटना में सबसे कम मतदान हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में नगर निकाय चुनाव
बिहार में नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:35 PM IST

बिहार में नगर निकाय चुनाव

पटनाः बिहार में नगर निकाय के लिए दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव बुधवार को संपन्न हो (Bihar Municipal Election) गया. राज्य के 23 जिलों के 68 नगर पालिकाओं के 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में मतदान संपन्न हो गया. बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद (State Election Commissioner Deepak Prasad) ने प्रेस कांफ्रेंस दूसरे फेज के चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दूसरे चरण में कुल 57.17 फीसदी मतदान हुआ, जिसमे पुरुष 54.72 फीसदी, महिला 59.62 फीसदी मतदान की है.

ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली, बिहार शरीफ में बवाल

6194826 मतदाताओं ने किया मतदानः सबसे अधिक खगड़िया जिले में 68.39 फीसदी मतदान (Highest Voting In Khagaria) हुआ है. सबसे कम पटना में 39.17 फीसदी मतदान (Lowest Voting In Patna) हुआ है. निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि कुल 7088 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें चलंत मतदान केंद्र की संख्या 286 थी. दूसरे चरण में कुल 6194826 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया, जिसमें पुरुष मतदाता 3260259, महिला मतदाता 2934317 अन्य 250 मतदाता शामिल रहे.

दूसरे फेज में 11127 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंः वहीं उन्होंने बताया कि 1665 पद है. जिसमे वार्ड पार्षद पद 1529, उप मुख्य पार्षद पद 68, मुख्य पार्षद पद हेतु 68, पद निर्धारित है. इस चरण में निर्वाचन लड़ने वालों की अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11127.जिसमे 5154 पुरुष अभ्यर्थी.5973 महिला अभ्यर्थी. वहीं बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव में 7895 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थीऔर27148 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई. चुनाव के दौरान 2 लीटर शराब किया गया जबकि 643 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधत्मक करवाई की गई है और 186 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

सारण में पैसा बांटते एक व्यक्ति गिरफ्तारः चुनाव के कर्म में 50 वाहन को जब्त किया गया था तथा 78,110 रुपए किये गए जब्त किया गया. चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के बने कंट्रोल रूम को मतदान के दौरान कुल 16 शिकायतें मिली. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर के जो निर्वाचन आयोग की तरफ से व्यवस्था किया गया था, उसमें डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाताओं का सत्यापन किया गया. साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों का वेबकास्टिंग के जरिए मोनिटरिंग की गई है. निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सारण के मशरक में पैसों के वितरण के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तारकिया गया.


5 पार्षद उम्मीदवारों की मौत के कारण टला चुनावः वहीं गया जिले के नगर निगम गया वार्ड संख्या 15 के राजेश कुमार पार्षद पद के प्रत्याशी की मृत्यु होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया. अररिया नगर पंचायत नरपतगंज के वार्ड संख्या 10 के पार्षद प्रत्याशी रामावती देवी की मृत्यु होने के कारण उनका चुनाव नहीं हो पाया. सारण के नगर पंचायत मशरख के वार्ड संख्या 3 के पार्षद प्रत्याशी प्रभावती देवी की मृत्यु होने के कारण उनका चुनाव नहीं हो पाया. भोजपुर नगर पंचायत ग्रहणी के वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रत्याशी अब्दुल हाई की मृत्यु होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया. पूर्णिया नगर पंचायत जानकी नगर के वार्ड संख्या 13 के पार्षद प्रत्याशी रितेश कुमार चौधरी की मृत्यु होने के कारण का चुनाव नहीं हो पाया.

बिहार में नगर निकाय चुनाव

पटनाः बिहार में नगर निकाय के लिए दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव बुधवार को संपन्न हो (Bihar Municipal Election) गया. राज्य के 23 जिलों के 68 नगर पालिकाओं के 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में मतदान संपन्न हो गया. बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद (State Election Commissioner Deepak Prasad) ने प्रेस कांफ्रेंस दूसरे फेज के चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दूसरे चरण में कुल 57.17 फीसदी मतदान हुआ, जिसमे पुरुष 54.72 फीसदी, महिला 59.62 फीसदी मतदान की है.

ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली, बिहार शरीफ में बवाल

6194826 मतदाताओं ने किया मतदानः सबसे अधिक खगड़िया जिले में 68.39 फीसदी मतदान (Highest Voting In Khagaria) हुआ है. सबसे कम पटना में 39.17 फीसदी मतदान (Lowest Voting In Patna) हुआ है. निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि कुल 7088 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें चलंत मतदान केंद्र की संख्या 286 थी. दूसरे चरण में कुल 6194826 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया, जिसमें पुरुष मतदाता 3260259, महिला मतदाता 2934317 अन्य 250 मतदाता शामिल रहे.

दूसरे फेज में 11127 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंः वहीं उन्होंने बताया कि 1665 पद है. जिसमे वार्ड पार्षद पद 1529, उप मुख्य पार्षद पद 68, मुख्य पार्षद पद हेतु 68, पद निर्धारित है. इस चरण में निर्वाचन लड़ने वालों की अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11127.जिसमे 5154 पुरुष अभ्यर्थी.5973 महिला अभ्यर्थी. वहीं बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव में 7895 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थीऔर27148 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई. चुनाव के दौरान 2 लीटर शराब किया गया जबकि 643 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधत्मक करवाई की गई है और 186 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

सारण में पैसा बांटते एक व्यक्ति गिरफ्तारः चुनाव के कर्म में 50 वाहन को जब्त किया गया था तथा 78,110 रुपए किये गए जब्त किया गया. चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के बने कंट्रोल रूम को मतदान के दौरान कुल 16 शिकायतें मिली. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर के जो निर्वाचन आयोग की तरफ से व्यवस्था किया गया था, उसमें डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाताओं का सत्यापन किया गया. साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों का वेबकास्टिंग के जरिए मोनिटरिंग की गई है. निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सारण के मशरक में पैसों के वितरण के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तारकिया गया.


5 पार्षद उम्मीदवारों की मौत के कारण टला चुनावः वहीं गया जिले के नगर निगम गया वार्ड संख्या 15 के राजेश कुमार पार्षद पद के प्रत्याशी की मृत्यु होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया. अररिया नगर पंचायत नरपतगंज के वार्ड संख्या 10 के पार्षद प्रत्याशी रामावती देवी की मृत्यु होने के कारण उनका चुनाव नहीं हो पाया. सारण के नगर पंचायत मशरख के वार्ड संख्या 3 के पार्षद प्रत्याशी प्रभावती देवी की मृत्यु होने के कारण उनका चुनाव नहीं हो पाया. भोजपुर नगर पंचायत ग्रहणी के वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रत्याशी अब्दुल हाई की मृत्यु होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया. पूर्णिया नगर पंचायत जानकी नगर के वार्ड संख्या 13 के पार्षद प्रत्याशी रितेश कुमार चौधरी की मृत्यु होने के कारण का चुनाव नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.