ETV Bharat / state

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 28 दिसंबर को होगा मतदान - बिहार में नगर निकाय चुनाव

बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए प्रचार का चुनावी शोर शाम 5 बजे से थम गया (Bihar Nikay Second Phase Campaigning) है.

Bihar Nikay Second Phase Campaigning
Bihar Nikay Second Phase Campaigning
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:49 PM IST

पटना: बिहार में नगर निकाय के दूसरे और आखिरी चरण के लिए चुनावी शोर थम गया (Bihar Municipal Council Election 2022) है. 28 दिसंबर को 68 नगर निकायों पर वोटिंग होगी. बता दें कि 28 दिसंबर की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डालेंगे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.. VIDEO वायरल

1665 पदों पर डाले जाएंगे वोट: अंतिम चरण में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के कुल 1665 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षदों के लिए 68 और पार्षद के लिए 1529 पद हैं.

मैदान में 11884 उम्मीदवार : दूसरे और आखिरी चरण में 11884 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य पार्षद के लिए 992 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो उप मुख्य पार्षद के लिए 888 प्रत्याशी लड़ रहे हैं. पार्षद पद के लिए 10004 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं. हालांकि दूसरे चरण में वार्ड पार्षद पद के लिए 10 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.

पटना में 1893 बूथ पर वोटिंग: दूसरे चरण में पटना के महापौर और उपमहापौर समेत 75 वार्डों पर पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. वोटिंग के लिए पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में 1893 बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण में 156 नगर निकायों के लिए वोट डाले गए थे. इन सभी पर रिजल्ट भी घोषित किए जा चुके हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 30 दिसंबर को काउंटिंग होगी. इस तरह बिहार में निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

पटना: बिहार में नगर निकाय के दूसरे और आखिरी चरण के लिए चुनावी शोर थम गया (Bihar Municipal Council Election 2022) है. 28 दिसंबर को 68 नगर निकायों पर वोटिंग होगी. बता दें कि 28 दिसंबर की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डालेंगे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.. VIDEO वायरल

1665 पदों पर डाले जाएंगे वोट: अंतिम चरण में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के कुल 1665 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षदों के लिए 68 और पार्षद के लिए 1529 पद हैं.

मैदान में 11884 उम्मीदवार : दूसरे और आखिरी चरण में 11884 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य पार्षद के लिए 992 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो उप मुख्य पार्षद के लिए 888 प्रत्याशी लड़ रहे हैं. पार्षद पद के लिए 10004 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं. हालांकि दूसरे चरण में वार्ड पार्षद पद के लिए 10 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.

पटना में 1893 बूथ पर वोटिंग: दूसरे चरण में पटना के महापौर और उपमहापौर समेत 75 वार्डों पर पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. वोटिंग के लिए पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में 1893 बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण में 156 नगर निकायों के लिए वोट डाले गए थे. इन सभी पर रिजल्ट भी घोषित किए जा चुके हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 30 दिसंबर को काउंटिंग होगी. इस तरह बिहार में निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

Last Updated : Dec 26, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.